उफ्फ ये गेम की लत: 96 लाख का कर्जा, बीटेक की फीस भी दांव पर लगाया; युवक ने बताई सट्टा गेम की सच्चाई

आज-कल के समय में लोग ऑनलाइन गेम के इतने आदि हो गए है की उन्हें समझ नही आता की क्या सही है और क्या गलत. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक रोते हुए नजर आ रहा है. वह यह बता रहा है की उसने गेम के चक्कर में 96 लाख का कर्ज ले लिया है और उससे अब उसके परीवार वाले बात नहीं कर रहे है.;

Photo Credit- 'X'
By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 20 Sept 2024 5:41 PM IST

नई दिल्ली: अक्सर लोग कहते हैं कि शराब की लत जिसको लग जाए उसका जीवन खराब कर देती है, लेकिन सच तो ये है की लत कोई भी हो बुरी ही होती है. आज के समय में लोगों को ऑनलाइन गेमिंग की लत लग गई है, जो बहुत ही ज्यादा बुरी है. इस लत के चक्कर में लोग लाखों रूपए गवा देते हैं ये सोचकर की उन्हें फायदा होगा. हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आ रहा है, जिसमें एक युवा ने खुलासा किया है की इस लत की वजह से उसके ऊपर 96 लाख रूपय का कर्ज हो गया है.

एक न्यूज चैनल के शो में हिमांशु नाम के युवक ने अपनी गेमिंग की लत के बारे में जो बताया उसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. JEE पास करने वाले इस युवा ने बताया कि उसे ऑनलाइन गेमिंग की ऐसी लत लगी कि उसने अपनी पढ़ाई के पैसे भी गवा दिए.

परीवार वालों ने मोड़ा मुंह, नहीं की बेटे से बात

हिमांशु ने कहा की जब उसकी मां को इस लत के बारे में पता चला और यह भी पता चला की वह कर्जे में है तो मां ने युवक से बात करनी बंद कर दी. आपको बता दें की युवक की मां एक टीचर है. युवा ने आगे कहा की मेरा भाई भी मुझसे सीधे मुंह बात नहीं करता है, मुझे मेरी भतीजी से मिलना है. मेरी हालत इस तरह हो गई है की कल को मुझे अगर कुछ हो जाए तो वो मुझे देखने भी नहीं आएगा. हिमांशु अपनी इस कहानी को बताते हुए रो पड़ा.इस लत की वजह से उसके परीवार वालों ने उससे बात करनी बंद कर दी.

ऊपर दिया गया वीडियो न्यूज एजंसी द्वारा साझा किया गया है.

काफी कर्ज में डूबा हुआ हूं-हिमांशु

युवक ने आगे बताया की उसने इस ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में काफी फ्रॉड किए हैं और लोगों के पैसे भी लिए हैं. अब लोग मुझसे पैसे मांग रहे हैं तो मेरे पास उन्हें कुछ देने के लिए है नहीं. अपनी हालत से परेशान होकर मैने सुसाइड करने की कोशिश भी की लेकिन मैं सफल नहीं हो पाया.

इस वीडियो के वायरल होने पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए नजर आए. एक यूजर ने लिखा कि सिर्फ ऑनलाइन गेमिंग ही नहीं बल्कि ट्रेडिंग भी लोगों को बर्बाद कर रही है, दोनों पर कंट्रोल करना होगा.दूसरे ने कहा-इसे बंद कर देना चाहिए.

Similar News