चुभती जलती गर्मी: राजधानी समेत कई राज्यों में लू की मार, दिल्ली ने तीन सालों में रिकॉर्ड किया सबसे गर्म दिन

आईएमडी ने बताया कि महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पंजाब के कई हिस्सों में तापमान 42-45 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 27 April 2025 8:53 AM IST

देशभर में इस समय भीषण गर्मी का दौर जारी है, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को चेतावनी दी कि देश के कई हिस्सों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इसी को देखते हुए कई राज्यों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने पहले ही अनुमान जताया था कि इस साल गर्मी के दिनों (अप्रैल से जून) में सामान्य से ज्यादा लू चलेगी. आमतौर पर 4-7 दिन लू चलती है, लेकिन इस बार 6-10 दिन तक लू पड़ सकती है. अप्रैल की शुरुआत से ही कई जगहों पर लू की घटनाएं रिकॉर्ड की जा रही हैं. 

शनिवार को देश के कुछ प्रमुख शहरों में तापमान इस प्रकार रहा:

प्रयागराज: 44.8°C

सुल्तानपुर: 44.8°C

गया: 44.6°C

झारसुगुड़ा: 44.7°C

वाराणसी: 44.2°C

दिल्ली (रिज): 43.3°C

दिल्ली में टूटा तीन साल का रिकॉर्ड 

आईएमडी ने बताया कि महाराष्ट्र, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पंजाब के कई हिस्सों में तापमान 42-45 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है. वहीं दिल्ली ने इस अप्रैल महीने में पिछले तीन सालों का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया. शनिवार को दिल्ली का तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो 2022 के बाद सबसे ज्यादा है. आईएमडी ने 30 अप्रैल तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में लगातार लू चलने की भविष्यवाणी की है.

कुछ दिन में पड़ेगी तेज गर्मी 

राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट और उत्तर-पश्चिम भारत के बाकी हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन अलर्ट्स का मतलब है कि स्थानीय प्रशासन को गर्मी से जुड़ी आपात स्थितियों के लिए सतर्क रहना होगा. स्काईमेट वेदर के एक्सपर्ट महेश पलावत के मुताबिक, अभी कुछ दिन और तेज गर्मी पड़ेगी. हालांकि, इसके बाद थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. राजस्थान के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. 

आईएमडी के अनुसार:

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में आने वाले दिनों में तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री ज्यादा रह सकता है. जम्मू क्षेत्र में भी अगले दो दिनों तक लू चल सकती है. 

उत्तरी भारत में शनिवार को:

बठिंडा (पंजाब): 43.9°C

रोहतक (हरियाणा): 43.6°C

पटियाला, लुधियाना, पठानकोट, अमृतसर में भी तापमान 40°C से ऊपर रहा

अगले सात दिनों बारिश 

पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अगले सात दिनों तक बारिश और तेज हवाओं से गर्मी से राहत मिल सकती है. आईएमडी ने असम, मेघालय और बिहार के कुछ हिस्सों में गरज के साथ तेज बारिश और 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है. रविवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, और तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आईएमडी के महानिदेशक एम. मोहपात्रा ने बताया कि पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में अगले तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश होती रहेगी, जिससे उन इलाकों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. 

Similar News