मेट्रो में चोरी- चोरी महिलाओं की खींचता था तस्वीर फिर करता था... पुलिस ने धर दबोचा

बेंगलुरु मेट्रो में महिला यात्रियों की तस्वीरें और वीडियो चुपचाप खींचकर इंस्टाग्राम पर शेयर करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यह शख्स "Bangalore Metro Clicks" या "@metro_chicks" नाम के अकाउंट को चला रहा था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया.;

Bangalore Metro: बेंगलुरु मेट्रो में बेंगलुरु मेट्रो में महिला यात्रियों की तस्वीरें और वीडियो चुपचाप खींचकर इंस्टाग्राम पर शेयर करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यह शख्स "Bangalore Metro Clicks" या "@metro_chicks" नाम के अकाउंट को चला रहा था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया. कर रही महिलाओं की तस्वीरें और वीडियो चुपचाप खींचकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाले एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान दिगंथ के रूप में हुई है, जो कर्नाटक के हावेरी का निवासी है. उसे बेंगलुरु के पीन्या इलाके से पकड़ा गया.

यह मामला उस समय सामने आया जब एक यूजर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 'Bangalore Metro Clicks (@metro_chicks)' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट को टैग कर बेंगलुरु पुलिस से कार्रवाई की मांग की. इस अकाउंट पर मेट्रो की ट्रेनों और प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद महिलाओं की बिना इजाजत ली गई तस्वीरें और वीडियो अपलोड किए गए थे. अकाउंट के 5,000 से ज्यादा फॉलोअर्स थे.

शिकायत के बाद इस इंस्टाग्राम अकाउंट की सारी पोस्ट्स हटा दी गईं और फिर अकाउंट को प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया. पुलिस ने बताया कि इन तस्वीरों और वीडियो के बारे में जिन महिलाओं को शूट किया गया, उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी.

बनशंकरी पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और 'वॉयरीज़्म' यानी झांकना या छुपकर किसी की निजता का उल्लंघन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. दक्षिण बेंगलुरु के डीसीपी लोकेश बी जगलासर ने पीटीआई को बताया, 'महिलाओं की सहमति के बिना उनके वीडियो और फोटो पोस्ट करने वाले एक इंस्टाग्राम पेज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.'

Similar News