नेचर से खिलवाड़ नहीं! Physics Wallah ने गुलमर्ग के जंगल में दौड़ाई बिना नंबर प्लेट वाली SUV, अलख पांडेय के खिलाफ FIR

Physics Wallah: एड-टेक कंपनी Physics Wallah के एक विज्ञापन ने विवाद बड़ा दिया है, जिसमें बिना नंबर प्लेट लगे छह काले एसयूवी में जम्मू-कश्मीर के Baderkote Forest में जंगल की हिरन-घास और हराया-भाया जंगल इलाका पार करते दिखाया गया है.;

( Image Source:  Alakh Pandey x )

Physics Wallah: एड-टेक कंपनी Physics Wallah इन दिनों अपने एक विज्ञापन की वजह से चर्चा में है. कंपनी ने अपने एड में कुछ ऐसा दिखाया, जिससे उसके खिलाफ कानूनी एक्शन लिया गया है. दरअसल जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के पास स्थित बदरकोट वन जंगल में बिना नंबर प्लेट की ब्लैक एसयूवील चलाने के मामले में FIR दर्ज की गई.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विज्ञापन में अवैध रूप से एसयूवी चलाते दिखाया गया, जिससे घाटी की वादी और पेड़-पौधों को नुकसान को लेकर चिंता जाहिर की गई. गुलमर्ग के वन रेंज अधिकारी इफ्तिखार अहमद कादरी ने तंगमर्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

क्या है मामला?

इफ्तिखार अहमद कादरी ने अपनी शिकायत में कहा कि एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया था जिसमें बिना किसी रजिस्ट्रेशन प्लेट के 6 ब्लैक स्कॉर्पियो वाहन दिखाए गए थे, जो किसी वन विभाग की अनुमति के बिना जंगल क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे. वहीं बडेरकोट वन खंड के फील्ड स्टाफ की जांच में यह सामने आया कि इस वीडियो की शूटिंग वास्तव में बडेरकोट वन खंड के अंदर ही हुई थी.

वन अधिकारी ने कहा, वीडियो में साफ दिखाया गया है कि वाहनों को वन क्षेत्र में हरे घास के मैदानों पर सड़क से बाहर चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप जंगल की विभिन्न जड़ी-बूटियों और अन्य वनस्पतियों को नुकसान पहुंचा, इस प्रकार भारतीय वन अधिनियम 1927 और वन संरक्षण अधिनियम 1980 का उल्लंघन हुआ.

पुलिस ने लिया एक्शन

वन अधिकारी की शिकायत पर तंगमर्ग पुलिस ने Physics Wallah के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत शरारत, सरकारी संपत्ति को नुकसान या क्षति पहुंचाने, आपराधिक अतिक्रमण के साथ-साथ भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं.

क्या है कंपनी का काम?

Physics Wallah एक भारतीय एड-टेक कंपनी है, जिसकी नींव 2016 में एक यूट्यूब चैनल के रूप में रखी गई. बाद में इसे एजुकेशन प्लेटफॉर्म के रूप में लॉन्च किया गया. इसका ऑफिस में स्थित है. इसके संस्थापक हैंअलख पांडे और सह-संस्थापक प्रतीक माहेश्वरी हैं.

यह प्लेटफॉर्म कक्षा 6 से लेकर पोस्ट-ग्रेजुएट लेवल तक के छात्रों के लिए कोर्स, ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेस, कोचिंग सेंटर और JEE, NEET, UPSC की तैयारी के लिए सामग्री उपलब्ध कराता है. PW का लक्ष्य सस्ते दर पर शिक्षा हर छात्र तक पहुंचाना है और इसी के चलते इसने भारत में कई शहरों में ऑफलाइन कोचिंग-सेंटर भी खोले हैं.

Similar News