युवक ने काटी खुद की चार उंगली, पुलिस को सुनाई कहानी, असलियत कर देगी हैरान

एक युवक ने बेहद ही दर्दनाक कदम उठाया है, वह अपने रिश्तेदारों के यहां काम नहीं करना चाहता था, जिसकी वजह से उसने अपनी उंगलियां काट दी. इस पूरी घटना को देखते हुए अमरोली पुलिस में मामला दर्ज किया गया और सूरत पुलिस की क्राइम ब्रांच को जांच के लिए सौप दिया.;

( Image Source:  freepik )

सूरत से एक खबर आ रही है जहां पर एक 32 साल के व्यक्ति ने अपने हाथों की उंगली काट लीं. उंगली काटने की वजह यह थी कि वह अपने रिश्तेदार की हीरा कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम नहीं करना चाहता था. इसी वजह से उसने ये कदम उठाया ताकि उसे काम न करना पड़े.

उंगली काटने वाले का नाम मयूर है. उसने पुलिस को एक कहानी बताई थी कि वह बाइक से जा रहा था, सड़क किनारे बाथरुम जाने के लिए रुका और बेहोश हो गया, जब वापस से होश आया तो बाइक तो वहीं थी, लेकिन उसके हांथों की उंगलियां गायब हो गई थी. लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उसने खुद ही अपनी उंगली काटी थीं.

मामला हुआ दर्ज

इस पूरी घटना को देखते हुए अमरोली पुलिस में मामला दर्ज किया और सूरत पुलिस की क्राइम ब्रांच को जांच के लिए सौंप दिया. पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी की जांच करी और साथ-साथ तकनीकी निगरानी की तो मयूर का सच सामने आया.

युवक ने सच किया कबूल

अधिकारी ने कहा- 'कि मयूर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने कहा कि सिंगनपुर में चार रास्ता के पास एक दुकान से एक धारदार चाकू खरीदा था. करीब चार दिन के बाद वह रविवार रात को अमरोली रिंग रोड पर गया और अपनी बाइक वहीं खड़ी कर दी और करीब रात के 10 बजे अपनी चार उंगलियां काट दी, फिर उसने चाकू और उंगलियों को एक बैग में डालकर फेंक दिया.' अमरोली पुलिस मामले की जांच कर रही है, एक बैग में से 3 उंगलियां और एक चाकू मिला है.'

Similar News