यह हो क्या रहा है? CJI के बाद अब अहमदाबाद में जज के ऊपर फेंका गया जूता, कोर्ट में मचा हड़कंप; फैसले से नाराज था आरोपी

अहमदाबाद की सेशंस कोर्ट में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना हुई, जब एक आरोपी ने सुनवाई के दौरान जज की ओर जूता फेंक दिया. घटना के बाद कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई और आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया. बताया जा रहा है कि आरोपी अपने खिलाफ चल रहे केस से नाराज था. सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.;

( Image Source:  Meta AI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 14 Oct 2025 11:10 PM IST

 Gujarat news, Ahmedabad judge attack: गुजरात की सत्र अदालत (Sessions Court) में मंगलवार को एक अजीब और चौकाने वाली घटना सामने आई जब एक फैसले से नाराज व्यक्ति ने अदालत कक्ष में जज की ओर जूता फेंक दिया. 'हिंदुस्तान' की रिपोर्ट के मुताबिक,  यह घटना सुनवाई के दौरान तब हुई, जब आरोपी ने न्यायमूर्ति के समक्ष अपना रोष जताने का यह तरीका अपनाया.

घटना के समय, न्यायाधीश ने आरोपी की अपील खारिज कर दी थी, जिससे वह इतना क्रोधित हुआ कि उसने कोर्ट में उपस्थित लोगों को चौंका दिया. करंज थाने के इंस्पेक्टर पी.एच. भाटी ने बताया कि आरोपी ने न्यायाधीश पर जूता फेंका, हालांकि यह साफ नहीं है कि जूता न्यायाधीश को लगा या नहीं.

जज ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने से किया मना

अदालत कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन न्यायाधीश ने इसके बावजूद उसे छोड़ने का आदेश दिया और यह भी निर्देश दिए कि उसके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न हो. इस तरह, आरोपी मौजूदा स्थिति में गिरफ्तारी से बचा रहा.

6 अक्टूबर को CJI पर फेंका गया जूता

इससे पहले इस महीने ही 6 अक्टूबर को एक अन्य घटना में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई पर एक वकील द्वारा जूता फेंकने का प्रयास हुआ था. उस समय भी न्यायालय और क़ानूनी जगत में यह वारदात चर्चा का विषय बनी थी.

यह मामला न केवल कोर्ट रूम की गरिमा और सुरक्षा को प्रश्नों के घेरे में लाता है, बल्कि न्यायपालिका के सामने ऐसे व्यवहारों से निपटने की चुनौतियों को भी उजागर करता है.

Similar News