पीएम मोदी के 'दिवाली गिफ्ट' से शेयर बाजार बना रॉकेट, 10 मिनट में निवेशकों ने कमा डाले 5.56 लाख करोड़ रुपये
सोमवार को शेयर बाजार ने इतिहास रचा. पीएम मोदी के जीएसटी सुधार ऐलान और ग्लोबल पॉजिटिव संकेतों के बीच सेंसेक्स 1100 अंक चढ़कर 81,700 पर और निफ्टी 350 अंक उछलकर पहली बार 25,000 के पार पहुंचा. निवेशकों की झोली में 5.56 लाख करोड़ रुपये आ गए. ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में जबरदस्त तेजी रही, जबकि रिलायंस और HUL जैसे दिग्गज भी चमके.;
सोमवार का कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स खुलते ही 1100 अंकों की छलांग लगाकर 81,700 के स्तर पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 350 अंक उछलकर पहली बार 25,000 के पार निकल गया. यह तेजी अचानक नहीं थी, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया जीएसटी रिफॉर्म के ऐलान और ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव संकेतों का सीधा असर थी.
सिर्फ 10 मिनट के शुरुआती कारोबार में ही निवेशकों ने करीब 5.56 लाख करोड़ रुपये कमा लिए. पूरे मार्केट कैप में जोरदार इजाफा हुआ और बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप तेजी से बढ़ा. छोटे से लेकर बड़े निवेशक तक सभी के पोर्टफोलियो में हरा रंग छा गया.
जीएसटी रिफॉर्म बना गेमचेंजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को ऐलान किया था कि जीएसटी सिस्टम को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए बड़े बदलाव किए जाएंगे. ज्यादातर प्रोडक्ट्स को दो टैक्स स्लैब 5% और 18% में रखने का प्रस्ताव है. जबकि तंबाकू और ऑनलाइन गेमिंग जैसी वस्तुओं पर 40% टैक्स लगाने की बात कही गई. इस रिफॉर्म से उद्योग जगत और निवेशकों को राहत का संदेश मिला.
ऑटो सेक्टर को मिला सबसे ज्यादा फायदा
सोमवार की तेजी में सबसे ज्यादा फायदा ऑटो कंपनियों को मिला. मारुति सुजुकी का शेयर करीब 8% उछल गया. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी 4.5% की तेजी पकड़ी. टाटा मोटर्स और अशोक लीलैंड ने भी शानदार प्रदर्शन किया. इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़ी कंपनियों में भी हलचल दिखी.
बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर भी चमके
बैंकिंग सेक्टर ने भी तेजी में अहम रोल निभाया. एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों ने मजबूत शुरुआत की. बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व में भी 6% तक की छलांग दर्ज हुई. फाइनेंशियल स्टॉक्स की इस रैली ने सेंसेक्स और निफ्टी को नई ऊंचाई दी.
रिलायंस और दिग्गज कंपनियों के चढ़े शेयर
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी 1.30% चढ़ गया. HUL, ट्रेंट और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों ने भी बाजार को मजबूती दी. वहीं, सन फार्मा और आईटीसी जैसे शेयरों में मामूली गिरावट देखी गई, लेकिन इसका असर समग्र रैली पर नहीं पड़ा.
मिडकैप और स्मॉलकैप में धमाका
बड़ी कंपनियों के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने भी खूब रौनक बिखेरी. मिडकैप में NIACL, एंड्यूरेंस और व्हर्लपूल जैसी कंपनियों में 6-7% तक की तेजी आई. स्मॉलकैप में ग्रीन पावर 12% और IFB इंडिया करीब 11% उछल गया. छोटे निवेशकों के पोर्टफोलियो में भी आज हरियाली छा गई.
ग्लोबल संकेत बने सहारा
भारतीय बाजार से पहले ही गिफ्ट निफ्टी और एशियाई बाजार ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे थे. इससे निवेशकों को साफ संकेत मिला कि सोमवार को ट्रेडिंग सेशन धमाकेदार होगा. अमेरिका और यूरोप के बाजारों से भी पॉजिटिव संकेत मिले, जिससे भारतीय मार्केट ने रॉकेट की तरह उड़ान भरी.
पिछले हफ्ते की सुस्त चाल से निकला बाजार
पिछले कुछ कारोबारी दिनों से बाजार दबाव में था. ग्लोबल टेंशन और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था. लेकिन सोमवार की सुबह ने इस सुस्ती को तोड़ दिया और एक नई ऊर्जा भर दी.
निवेशकों की उम्मीदें बढ़ीं
तेजी ने निवेशकों में नई उम्मीदें जगाई हैं. अब सभी की नजर इस बात पर है कि क्या यह रैली आगे भी जारी रहेगी या फिर मुनाफावसूली से बाजार धीमा होगा. लेकिन फिलहाल तो जीएसटी सुधार और ग्लोबल संकेतों ने भारतीय बाजार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.