AC 20 डिग्री से कम पर चलाया तो आ जाएगी पुलिस! टेम्परेचर नियम पर मीम्स की बाढ़, यूजर्स के कमेंट से लोटपोट हुए लोग

AC Temperature Rule: सरकार ने नियम के तहत मिनिमम टेम्परेचर 20 और मैक्सिमम 28 डिग्री सेल्सियस रखा है. एसी टेम्परेचर नियम की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ देखने को मिली. एक यूजन ने लिखा, AC नैनो चिप के साथ आएगा. जैसे ही आप तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम करेंगे, सिग्नल नजदीकी पुलिस स्टेशन तक जाएगा;

( Image Source:  canava )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 12 Jun 2025 11:34 AM IST

AC Temperature Rule: देश में गर्मी बढ़ती जा रही है. अभी तो जून की शुरुआत है तो तापमान 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, न जाने आने वाले दिनों में क्या होगा. तेज धूप और गर्म हवाओं की वजह से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों के घरों में एसी-कूलर लगा रहता है और ऑफिस में AC की हवा खाने को मिलती है, लेकिन बाहर निकलते ही मानो आसमान से आग बरस रही हो.

इतनी गर्मी पड़ने का एक कार एसी का ज्यादा इस्तेमाल करना भी है. ठंडी हवा एसी अंदर खींच लेता है और घर के बाहर गर्म हवा निकलती है. अब भारत सरकार AC चलाने और टेम्परेचर का नियम बनाने की तैयारी कर रही है. यानी अब AC 20 से 28 डिग्री टेम्परेचर पर ही चला सकते हैं. हालांकि नियम को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स भी देखने को मिल रहे हैं.

क्या है AC टेम्परेचर नियम?

मंगलवार (10 जून) को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने AC टेम्परेचर नियम के बारे में जानकारी दी. ये लिमिट रेसिडेंशियल, गाड़ियों, इंडस्ट्रियल बिल्डिंग्स पर भी लागू होगा. इसका मकसद बढ़ते तापमान और ग्लोबल वार्मिंग प्रभाव को कम करना है. इस नियम से ऑफिस, घर और कार में 16 पर टेम्परेचर रखते हैं अब वह ऐसा नहीं कर पाएंगे. सरकार ने नियम के तहत मिनिमम टेम्परेचर 20 और मैक्सिमम 28 डिग्री सेल्सियस रखा है. 

मीम्स की आई बाढ़

एसी टेम्परेचर नियम की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ देखने को मिली. एक यूजन ने लिखा, AC नैनो चिप के साथ आएगा. जैसे ही आप तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम करेंगे, सिग्नल नजदीकी पुलिस स्टेशन तक जाएगा और आपका AC हटा लिया जाएगा मास्टरस्ट्रोक.

दूसरे ने कहा, एसी को केंद्रीय मंत्रालय को दूर से कंट्रोल करना चाहिए. ग्राहक को अपने आधार को एसी से लिंक करना चाहिए और एम-आधार ऐप के जरिए से टेम्परेचर बदलना चाहिए, जो सैटेलाइट के जरिए लिंक हो जाएगा और अप्रूवल के लिए नेशनल एयर कंडीशनिंग इंस्पेक्शन सेंटर को भेजा जाएगा.

तीसरे ने मीम्स शेयर करते हुए लिखा, राजस्थान में 45 डिग्री तापमान के दौरान AC का तापमान 19 डिग्री करने पर गिरफ्तार किया गया. एक और ने लिखा, छापेमारी के दौरान पकड़ा गया. AC का तापमान 19°C पर सेट था.

Similar News