कैंसर मरीजों को मिलेगी राहत, सरकार ने 3 कैंसर रोधी दवाइयों की कीमत घटाने के दिए निर्देश

कैंसर एक गंभीर बीमारी है. साथ ही, इसके इलाज में लाखों रूपये खर्च होते हैं. ऐसे में सरकार ने अब कैंसर मरीजों के लिए एक जरूरी कदम उठाया है. केंद्र सरकार ने 3 कैंसर रोधी दवाइयों की कीमत घटाने के दिए निर्देश हैं, ताकि लोगों का इलाज आसानी से हो सके.;

( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 15 Oct 2025 5:48 PM IST

कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए सरकार की तरफ से राहत मिली है. कैंसर की दवाईयां बेहद महंगी होती हैं. ऐसे में कई बार इलाज के दौरान परेशानी आती है. अब कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए सरकार ने जरूरी कदम उठाया है. सरकार ने इनके दाम कम करने के आदेश दिए हैं.

भारत सरकार ने उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए तीन प्रमुख कैंसर रोधी दवाओं की कीमतें कम करने का निर्देश दिया है. यह कदम सीमा शुल्क छूट और जीएसटी में कमी का फायदा उठाने के लिए उठाया गया है. नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने ट्रैस्टुजुमैब, ओसिमर्टिनिब और डर्वालुमैब जैसी दवाओं की अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) घटाने का आदेश दिया है.

कैंसर दवाईयों की किफायती उपलब्धता

मिनिस्ट्री ऑफ केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स ने स्पष्ट किया है कि यह कदम 2024-25 के केंद्रीय बजट में किए गए वादों के अनुरूप है, जिसमें इन कैंसर दवाओं पर सीमा शुल्क को शून्य कर दिया गया है. वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग ने 23 जुलाई को इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी, जिसमें इन दवाओं पर सभी प्रकार के सीमा शुल्क को समाप्त कर दिया गया.

उपभोक्ताओं को मिल रहा लाभ

सरकार ने सुनिश्चित किया है कि बाजार में इन दवाओं की एमआरपी में कमी आए, ताकि कम करों और शुल्कों का लाभ सीधे उपभोक्ताओं को मिले. NPPA ने सभी निर्माताओं को निर्देशित किया है कि वे अपनी एमआरपी में कमी लाएं. निर्माताओं को डीलरों, राज्य औषधि नियंत्रकों और सरकार को मूल्य परिवर्तन की सूचना देने के लिए मूल्य सूची या पूरक मूल्य सूची जारी करनी होगी.

वित्त मंत्री का प्रस्ताव

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 2024-25 के केंद्रीय बजट पेश करते हुए इन तीन कैंसर रोधी दवाओं पर सीमा शुल्क को 10 प्रतिशत से घटाकर शून्य करने का प्रस्ताव रखा था.

Similar News