पर्सनल डेटा चुराने वाले 300 से ज्यादा खतरनाक ऐप्स को Google ने हटाया, आपके फोन में हों तो तुरंत कर दें डिलीट
भले ही Google दावा करता है कि उसने Play Store की सुरक्षा को मजबूत कर दिया है, लेकिन इसे लेकर अब भी कुछ चिंता बरकरार है. गूगल अक्सर ऐसे खतरनाक ऐप्स की पहचान कर उन्हें प्लेस्टोर से हटाता रहता है, लेकिन स्कैमर्स अब ज्यादा चालाक होते जा रहे हैं और गूगल को भी चूना लगा दे रहे हैं.;
Google removes 331 Dangerous apps: अगर आप भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. एंड्रॉयड डिवाइसेस में कोई भी ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको प्लेस्टोर पर जाना होता है. लेकिन तब क्या हो जब प्लेस्टोर पर ही कोई खतरनाक ऐप डला हो और आप उसे डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें.
जी हां, गूगल ने ऐसे ही 300 से ज्यादा ऐप को प्लेस्टोर से हटा दिया है जो आपका निजी डेटा चुरा रहे थे या चुरा सकते थे. इसमें आपके बैंक खातों से जुड़ी जानकारी भी शामिल है क्योंकि लोग अक्सर अपने फोन में बैंकिंग ऐप या पेमेंट ऐप भी रखते हैं.
Android के सिक्योरिटी फीचर्स को भी कर रहे थे बाइपास
इनमें से कुछ ऐप तो ऐसे भी हैं जिन्हें लाखों की संख्या में डाउनलोड किया गया था. ये ऐप Android 13 के मजबूत सिक्योरिटी फीचर्स को भी बाइपास कर रहे थे. चूंकि ये आधिकारिक स्रोत (Play Store) से डाउनलोड किए जा रहे थे, इसलिए लोगों को इन पर आसानी से भरोसा हो गया. हालांकि, एक बार इंस्टॉल होने के बाद, ये ऐप्स यूजर्स की निजी जानकारी, पासवर्ड और बैंकिंग डिटेल्स चुरा सकते थे, जिससे गंभीर खतरा पैदा हो सकता था.
एंड्रॉयड ऐप की सुरक्षा पर अब भी हैं सवाल
भले ही Google दावा करता है कि उसने Play Store की सुरक्षा को मजबूत कर दिया है, फिर भी सुरक्षा फर्म BitDefender ने हाल ही में 330 खतरनाक ऐप्स की पहचान की है. इनमें से अधिकांश को अब हटा दिया गया है, लेकिन महीनों तक इनका Play Store पर उपलब्ध रहना Google की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है.
असली की तरह दिखने वाले ऐप बना रहे शातिर साइबर अपराधी
आज के साइबर अपराधी बेहद शातिर हो गए हैं और वे ऐसे ऐप्स बना रहे हैं जो असली ऐप्स की तरह दिखते हैं. जब ये ऐप्स Google द्वारा जांचे गए, तब इनमें कोई गड़बड़ी नहीं थी, लेकिन बाद में इनमें खतरनाक फीचर्स जोड़े गए, जिससे ये बैकग्राउंड में डेटा चोरी करने लगे. ये ऐप्स आपके पासवर्ड और बैंकिंग जानकारी तक पहुंच सकते थे, जो बेहद खतरनाक है.
अपने फोन से तुरंत डिलीट कर दें ये खतरनाक ऐप
ये खतरनाक ऐप्स उपयोगकर्ताओं को ट्रैकिंग, QR स्कैनिंग और स्वास्थ्य निगरानी जैसी जरूरी सेवाएं देने का दावा कर रहे थे, जिससे लोग आसानी से इन्हें डाउनलोड कर लेते थे. कुछ ऐप जिन्हें 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया और जिन्हें सुरक्षा विशेषज्ञों ने खतरनाक करार दिया है:
- AquaTracker
- ClickSave Downloader
- Scan Hawk
- Water Time Tracker Be More
- TranslateScan
आपको क्या करना चाहिए?
सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, ये ऐप्स अक्टूबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच Google Play Store पर अपलोड किए गए थे. हालांकि, Google ने अब इन्हें हटा दिया है, लेकिन यदि आपने पहले ही इनमें से किसी भी ऐप को डाउनलोड किया है, तो इन्हें तुरंत डिलीट कर दें.