गोवा अग्निकांड का 'विलेन' गौरव लूथरा की विदेश से आई पहली तस्वीर Viral, इंडिगो संकट के बीच कैसे पहुंचा थाईलैंड? पढ़ें अब तक के बड़े खुलासे
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड के बाद फरार बताए जा रहे क्लब मालिक गौरव लूथरा की थाईलैंड से पहली तस्वीर सामने आई है. उसकी ये तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एयरपोर्ट पर फुकेट एयरपोर्ट चेक-इन के समय की है. तस्वीर में गौरव लूथरा को चेक इन कराते हुए देखा जा सकता है. ताजा तस्वीर सामने आने के बाद से जांच एजेंसियां भी उस तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है. साथ ही ये सवाल भी पूछे जा रहे हैं कि वो इंडिगो की फ्लाइट से फरार कैसे हो गया.;
गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के बाद से फरार क्लब के मालिक गौरव लूथरा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. लूथरा बंधु घटना के बाद दिल्ली से थाईलैंड फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि गौरव और उसका भाई थाईलैंड के फुकेट में छिपे हुए हैं. इस बीच आरोपी गौरव लूथरा की पहली एक्सक्लूसिव तस्वीर सामने आई है. थाईलैंड से सामने आई एक तस्वीर में गौरव लूथरा को एयरपोर्ट पर चेक-इन करते देखा गया है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद यह सवाल फिर उठने लगे हैं कि आखिर वह भारत से कैसे बाहर निकला और जांच एजेंसियों की नजर से कैसे बचता रहा. वहीं, गोवा की प्रमोद सावंत सरकार ने ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब को बुल्डोजर से जमींदोज करने के आदेश दिए हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
दिल्ली से फरार हुआ थाईलैंड
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक गौरव और उनके भाई सौरभ रविवार सुबह 5:30 बजे इंडिगो की फ्लाइट से गौरव और उसका भाई सौरभ रविवार सुबह 5:30 बजे इंडिगो की फ्लाइट से थाईलैंड के फुकेट के लिए रवाना फुर्र हो गया. यह घटना के कुछ ही घंटों बाद हुआ. जिस समय गोवा नाइटक्लब में आग लगी उस समय वे दिल्ली में थे. सूत्रों ने बताया कि लूथरा भाइयों ने फुकेट के एक रिसॉर्ट में चेक इन किया और अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही वहां से निकल गए. माना जा रहा है कि वे पकड़े जाने से बचने की कोशिश कर रहे हैं.
वहीं, गोवा पुलिस ने आग लगने के बाद लूथरा भाइयों के खिलाफ जो कई कैफे और क्लब के मालिक और संचालक हैं, एक फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट (FIR) दर्ज की थी. पुलिस टीम उन्हें ढूंढने के लिए उनके दिल्ली वाले घर गई थी, लेकिन वे पहले ही वहां से निकल चुके थे. पुलिस ने दोनों भाइयों पर गैर इरादतन हत्या और साजिश का आरोप लगाया है.
इंडिगो क्राइसिस के बीच कैसे पहुंचा थाईलैंड?
चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले कुछ दिनों से इंडिगो की फ्लाइट सेवा क्राइसिस में हैं, लेकिन गौरव लूथरा अपने भाई के साथ उसी इंडिगो की फ्लाइट से उसी समय दिल्ली दिल्ली से फरार हो गया. सवाल यह उठ रहे हैं, संकट के समय में उसने इंडिगो की फ्लाइट इतनी जल्दी कैसे बुक कराई और कैसे पुलिस से बचने की नीयत से देश छोड़ कर भाग गया.
लूथरा भाइयों ने जिस इंडिगो की फ्लाइट 6E-1073 से फुकेट के लिए उड़ान भरी थी, उस समय एयरलाइन को बड़े पैमाने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन उसकी अंतरराष्ट्रीय सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा था.
लूथरा के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस
लूथरा भाइयों के खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर के साथ-साथ इंटरपोल द्वारा ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया है. ब्लू कॉर्नर नोटिस किसी अपराध के संबंध में किसी व्यक्ति की पहचान, स्थान या गतिविधियों के बारे में जानकारी मांगने के लिए जारी किया जाता है. इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से तब किया जाता है, जब कानून प्रवर्तन अधिकारियों को पता होता है कि वे किसे ढूंढ रहे हैं, लेकिन उन्हें सीमाओं के पार उनकी गतिविधियों को ट्रैक करने में मदद की जरूरत होती है.
तीसरे मालिक के खिलाफ भी लुकआउट
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि गोवा के वागाटोर में भाइयों के स्वामित्व वाले बीच शेक 'रोमियो लेन' नाइटक्लब को मंगलवार को बुलडोजर से गिराने के आदेश दिए हैं. वहीं, इंटरपोल ने बर्च बाय रोमियो लेन' के तीसरे मालिक अजय गुप्ता के खिलाफ भी लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. शनिवार आधी रात के आसपास गोवा के अरपोरा में 'बर्च बाय रोमियो लेन' में आग लग गई, जब डांस के दौरान इस्तेमाल किए गए इलेक्ट्रॉनिक पटाखों से छत में आग लग गई.
नाइट क्लब हादसे में 25 की हुई थी मौत
लूथरा बंधुओं ने नाइट क्लब के कंस्ट्रक्शन में बांस जैसी ज्वलनशील चीजों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया था, जिससे आग तेजी से फैल गई. कई लोग बेसमेंट में फंस गए और 25 लोग जिसमें 20 स्टाफ मेंबर और पांच टूरिस्ट मारे गए.
लुथरा भाइयों पर कसेगा शिकंजा
दिल्ली के इन कारोबारी भाइयों ने गोवा में कई लग्जरी नाइटक्लब और रेस्तरां खोले थे. आग लगते ही ये दोनों सीधे बैंकॉक फरार हो गए. गोवा पुलिस और केंद्र सरकार इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करवाने के बाद अब गिरफ्तारी करने की कोशिश में जुटी है.गोवा पुलिस इंटरपोल की मदद से गौरव लूथरा तक पहुंचने के फिराक में है. इसके बाद रेड कॉर्नर नोटिस और एक्सट्राडिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं जब कोई बड़ा अपराधी या घोटालेबाज भारत छोड़कर भाग गया हो. इससे पहले भी सालों से कई हाई-प्रोफाइल नाम इंटरपोल की लिस्ट में हैं और विदेशी जमीन पर बिना की किसी परेशानी के रह रहे हैं.