बॉलीवुड गानों पर थिरकीं लड़कियां, वार्डन को भी नचाया, यूजर्स बोले- 'काश हमारे...'

Video Viral: सोशल मीडिया पर नए साल का एक वीडियो हलचल मचा रहा है, जिसमें बहुत सारी लड़कियां नाचती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कियों के नाचते वक्त एक दम से वार्डन आ जाती है. उसके बाद जो हुआ वो देखने लायक है. वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.;

( Image Source:  video grab )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 7 Jan 2025 4:24 PM IST

Video Viral: दुनिया भर में नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए डांस, पार्टी और दावतों के साथ मनाया जाता है. भारत में, खासतौर पर कॉलेज और हॉस्टल में यह जश्न युवा ऊर्जा और उमंग से भरा होता है. लेकिन इस मस्ती पर अक्सर सख्त नियमों और अनुशासन लागू करने वाले वार्डन की नजर रहती है. ऐसे में हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने इस कहानी को नया मोड़ दिया.

वीडियो में दिखाया गया कि लड़कियों का एक ग्रुप बॉलीवुड गाने पर डांस कर रहा था. तभी उनकी वार्डन वहां आ पहुंचीं. हॉल में अचानक सन्नाटा छा गया. छात्राएं सोचने लगीं कि अब पार्टी बंद करनी पड़ेगी. लेकिन, वार्डन की बातों ने सबको चौंका दिया.

वार्डन ने मचाई धूम

वार्डन ने कुछ पल के लिए झिझक दिखाई, लेकिन लड़कियों की ऊर्जा और उमंग देखकर वह खुद को रोक नहीं सकीं. उन्होंने अपनी शंकाएं छोड़कर डांस फ्लोर पर साथ नाचने लगीं. यह पल सबके लिए खुशी और हंसी से भरा था.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. लोग इस अनोखे पल पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'काश, हमारे वार्डन भी ऐसे होते. हमारे वार्डन तो हमेशा पार्टी रोकने में माहिर थे.' वहीं दूसरे यूजर ने कहा, 'यह वीडियो देखकर दिल खुश हो गया. हर किसी को ऐसा यादगार पल मिलना चाहिए.'

नई कहानी का सबक

इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि थोड़ी सी मस्ती और सकारात्मकता हर मुश्किल को हल्का बना सकती है. अनुशासन और मस्ती का तालमेल, जब सही तरीके से हो, तो जीवन के खास पलों को और भी खूबसूरत बना सकता है.

Similar News