एक्स बॉयफ्रेंड की हरकत से परेशान हुई गर्लफ्रेंड, हर एक मिनट में भेजता है पैसे
लव रिलेशनशिप का खत्म इतना आसान नहीं होता है हालांकि जब रिश्ता खत्म होता है तब कपल का इस दर्द से उभरना भी मुश्किल हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ एक एक्स बॉयफ्रेंड के साथ जो ब्रेअकप का दर्द बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है और कुछ इस तरह से अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को तंग कर रहा है.;
हर किसी ने यह शेर तो जरूर सुना होगा 'ये इश्क नहीं आसान'... कुछ ऐसी मुश्किल एक बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए खड़ी कर दी है. जिससे लड़की अपने बॉयफ्रेंड की एक हरकत से तंग आ चुकी है. दरअसल एक लड़की ने अपने एक्स की ऐसी हरकत का खुलासा किया है. जहां वो खुद तो परेशान हैं लेकिन दूसरों को हंसी आ रही है.
सोशल मीडिया के जरिए महिला ने बताया है कि उसने हर जगह से अपने एक्स को ब्लॉक कर दिया है. लेकिन उसका एक्स हर एक मिनट में उसे एक रुपये भेजता है जिससे वह मेंटल ट्रॉमा से गुजर रही है. पीड़िता ने अपने एक्स हैंडल पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड की इस हरकत के बारें में खुलासा करते हुए लिखा, 'उसे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है, अब वह हर मिनट gpay पर 1rs भेज रहा है.'
एक महीने में 40 हजार
अब एक्स बॉयफ्रेंड की इस हरकत पर यूजर्स का रिएक्शन देखने को मिल रहा है. एक यूजर ने पीड़िता की पोस्ट पर कॉमेंट्स करते हुए लिखा, 'उसे वहां मत ब्लॉक करो, आप एक महीने में 40k+ कमा लेंगी.' दूसरे ने लिखा, 'सही है 2 दिन में खत्म हो जाएगा तो खुद भेजना बंद कर देगा.' एक ने लिखा, 'एक दिन के 1,440 अरब बन गए.. बिना कुछ किए.' एक अन्य ने लिखा, 'ऐसे तो तुम अमीर हो जाओगी.'
टॉक्सिक बिहेवियर की हद पार
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है बंगलुरु की एक महिला भी इस तरह का मानसिक तनाव झेल चुकी है. जब उसे एक्स बॉयफ्रेंड ने टॉक्सिक बिहेवियर की हद पार कर दी थी. अपनी शिकायत में महिला का कहना था कि उसका एक्स उसकी लोकेशन ट्रैक करता था और उसे फ़ूड डिलीवरी ऐप के जरिए आपत्तिजनक मैसेज भेजता था.