100 और 200 के नए नोट लेने को हो जाइए तैयार, जानें क्या होगा पुराने नोटों का; कहीं 2000 वाले की तरह तो...

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर वाले 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी करेगा. केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की. हालांकि, मौजूदा 100 और 200 रुपये के नोट पहले की तरह प्रचलन में बने रहेंगे और उन्हें बंद नहीं किया जाएगा.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 13 March 2025 3:40 PM IST

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 100 और 200 रुपये के नए नोट जारी करने की घोषणा कर दी है, जिससे इन नोटों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. RBI के मुताबिक, इन नए नोटों पर गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे. हालांकि, मौजूदा 100 और 200 रुपये के नोट पहले की तरह चलन में बने रहेंगे और उन्हें बंद नहीं किया जाएगा.

क्या होगा नए नोटों में खास?

नए नोटों का डिज़ाइन महात्मा गांधी सीरीज के मौजूदा नोटों जैसा ही रहेगा, लेकिन इनमें उन्नत सुरक्षा फीचर्स जोड़े जाएंगे. नकली नोटों पर लगाम लगाने के लिए रिजर्व बैंक लगातार सुधार कर रहा है. RBI पहले ही 50 रुपये के नए नोट जारी करने की घोषणा कर चुका है. इस नोट पर भी गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे और इसमें नए सुरक्षा फीचर्स जोड़े जाएंगे. नकली नोटों के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.

क्या पुराने नोट बंद हो जाएंगे?

नई नोटों की घोषणा के बाद लोगों में सवाल उठ रहे हैं कि क्या पुराने 100 और 200 रुपये के नोट बंद कर दिए जाएंगे. लेकिन RBI ने साफ किया है कि मौजूदा नोट पहले की तरह चलते रहेंगे और उन्हें चलन से बाहर नहीं किया जाएगा. RBI लगातार छोटे मूल्य के नोटों को अपडेट कर रहा है, जिससे नकली नोटों पर रोक लगाई जा सके और डिजिटल अर्थव्यवस्था को और अधिक सुरक्षित बनाया जा सके.

Similar News