EPFO का कौन सा नियम बना कर्मचारियों के लिए सिरदर्द?

ISF ने बताया कि इस नियम की वजह से सिर्फ दो दिनों में ही 1,000 से ज्यादा लोगों की भर्ती प्रक्रिया ठप हो गई. इसका असर कंपनियों के पेरोल में रुकावट, PF कॉन्ट्रिब्यूशन में देरी, कर्मचारियों की ऑनबोर्डिंग में दिक्कत पर पड़ा.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 12 Aug 2025 1:00 PM IST

 जब कोई कर्मचारी नौकरी शुरू करता है, तो उसका एक यूनिक नंबर बनता है, जिसे यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) कहा जाता है, जो उसके PF अकाउंट से जुड़ा होता है. यह नंबर उसकी पूरी नौकरी के दौरान एक ही रहता है, चाहे वो जितनी बार भी नौकरी बदले. अब EPFO ने एक नया नियम लागू किया है.

1 अगस्त 2025 से UMANG ऐप के जरिए UAN बनवाने के लिए फेस ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा. यानी कि अब नया PF अकाउंट खोलने के लिए कर्मचारी को अपने चेहरे से डिजिटल पहचान (Face Authentication) करानी होगी. सुनने में यह तकनीक काफी आधुनिक लगती है, लेकिन जमीन पर हालात कुछ और ही हैं. इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन का कहना है कि इससे काफी परेशानियां आ रही हैं.

सिर्फ दो दिन में 1,000 उम्मीदवारों की भर्ती रुकी

ISF ने बताया कि इस नियम की वजह से सिर्फ दो दिनों में ही 1,000 से ज्यादा लोगों की भर्ती प्रक्रिया ठप हो गई. इसका असर  कंपनियों के पेरोल में रुकावट, PF कॉन्ट्रिब्यूशन में देरी, कर्मचारियों की ऑनबोर्डिंग में दिक्कत पर पड़ा. 

समस्या कहां आ रही है?

स्टाफिंग कंपनियों में अक्सर बड़ी संख्या में टेम्पररी वर्कर्स रखे जाते हैं. उनकी जॉइनिंग और एग्जिट लगातार होती रहती है. हर बार नए FAT की जरूरत से पूरा प्रोसेस धीमा हो रहा है. कई कर्मचारियों के पास न स्मार्टफोन है, न इंटरनेट. ऐसे में उनका UAN बन नहीं पा रहा. इसके साथ ही तकनीकी समस्याएं आ रही हैं. जैसे फेस रिकग्निशन फेल हो रहा है, नेटवर्क और कैमरा की खराब क्वालिटी, UMANG ऐप सर्वर बार-बार डाउन हो रहा है, इन सबके चलते PF रजिस्ट्रेशन में देरी हो रही है.

30 जून 2025 तक का समय, लेकिन...

EPFO ने आधार लिंकिंग और FAT के लिए 30 जून 2025 तक का वक्त दिया है. लेकिन ISF का कहना है कि इस समयसीमा में कंपनियों के लिए सभी कर्मचारियों को रजिस्टर कर पाना मुश्किल है. अगर कोई कंपनी तय समय में नियम नहीं मान पाई, तो  पेनाल्टी लग सकती है. PF कंट्रीब्यूशन रुक सकता है और कर्मचारी और एम्प्लॉयर, दोनों प्रभावित होंगे. 

समस्या का हल क्या है?

  • ISF ने सरकार और EPFO को कुछ व्यावहारिक सुझाव दिए हैं.
  • समयसीमा बढ़ाई जाए
  • FAT और डिजिटल ऑनबोर्डिंग की जागरूकता बढ़ाने के लिए
  • कर्मचारियों को UAN और UMANG ऐप की जानकारी देने के लिए
  • FAT रजिस्ट्रेशन को आसान बनाया जाए
  • बेहतर सपोर्ट और कम्युनिकेशन के साथ
  • तकनीकी दिक्कतें दूर की जाएं
  • पहली बार नौकरी करने वालों को राहत
  • एम्प्लॉयर को पोर्टल से सीधे UAN बनाने की अनुमति मिले
  • इससे रजिस्ट्रेशन में देरी नहीं होगी

Similar News