अगर होम लोन की किस्‍त भरने में हो जाए चूक, तो इन स्‍टेप्‍स को करें फॉलो; नहीं भरनी पड़ेगी ज्‍यादा पेनल्‍टी

हम सभी का सपना होता है अपना घर. एक घर को खरीदने के लिए लाखों रुपयों की जरूरत होती है. घर खरीदने के लिए अक्सर लोग होम लोन लेते हैं, लेकिन कई बार ज्यादा खर्च के कारण किस्त भरने में चूक हो जाती है, तो ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप कुछ स्टेप्स फॉलो करके पेनेल्टी से बच सकते हैं.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 5 Nov 2024 8:12 PM IST

घर खरीदने के लिए अक्सर लोग होम लोन लेते हैं, लेकिन कई बार किस्त भरने में देरी हो जाती है. हालांकि, फाइनेंस पर कंट्रोल पाने के लिए आप कुछ स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं. इससे पैनल्टी से बचने और क्रेडिट स्कोर को प्रोटेक्ट करने में मदद मिल सकती है. आखिर में आपका घर सेफ रहेगा. अगर किसी कारण से आपसे होम लोन पर डिफॉल्ट हो जाता है, तो परेशान न हो. आप कुछ ऑप्शन के जरिए पेनेल्टी से बच सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे.

कोई भी स्टेप लेने से पहले डिफॉल्ट की शर्तों और रिजल्ट को समझने के लिए लोन एग्रीमेंट को ध्यान से पढ़ें. मिस्ड पेमेंट्स, पेनेल्टी, इंटरेस्ट रेट और फोरक्लोज़र के लिए समयसीमा से संबंधित क्लॉज को जानना जरूरी है. यह सब जानने के बाद आपको समझ आ जाएगा कि आप क्या उम्मीद कर सकते हैं. साथ ही, भविष्य के लिए प्लानिंग कैसे करनी है.

लेंडर से बात करें

अगर इसे नजर अंदाज किया जा सकता है, तो आपका लेंडर कभी भी फोरक्लोज़ नहीं चाहेगा, क्योंकि यह एक लंबी और महंगी प्रक्रिया है. अपने कंडीशन को समझाने और संभावित ऑप्शन पर बात करने के लिए जितनी जल्दी हो सके उनसे कॉन्टैक्ट करें. कई लेंडर फाइनेंशियल समस्या का सामना कर रहे उधारकर्ताओं के लिए अस्थायी राहत उपाय प्रदान करते हैं, जैसे कि लोन रिस्ट्रक्चरिंग या रिपेमेंट प्लान. कलेक्शन और लॉस मिटिगेशन डिपार्टमेंट से किसी से बात करने की कोशिश करें.

लोन रिस्ट्रक्चरिंग ऑप्शन

लोन रिस्ट्रक्चरिंग में रिपेमेंट को सही तरीके से मैनेज करने के लिए आपको लोन की शर्तों को मॉडिफाई करना शामिल है. इन ऑप्शन में महीने की पेमेंट को कम करने के लिए लोन ड्यूरेशन को बढाना शामिल है. इसके अलावा, अगर करंट रेट परिवर्तनशील है तो एक निश्चित ब्याज दर पर स्विच करना शामिल है. इनसे आपको शॉर्ट टर्म के लिए फायदा हो सकता है. साथ ही, आपको स्थिरता मिल सकती है. अस्थायी रोक की संभावना के बारे में जानें. कुछ लेंडर वित्तीय संकट या बेरोजगारी की अवधि के दौरान प्रदान कर सकते हैं.

Similar News