डिप्टी CM पवन कल्याण के बेटे के स्कूल में लगी आग, बुरी तरह जले मार्क शंकर के हाथ-पैर

इसके अलावा, धुंआ अंदर जाने के कारण उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 8 April 2025 11:48 AM IST

साउथ एक्टर और आंध्रप्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के बेटे एक हादसे का शिकार हो गए हैं. जिसमें वह बुरी तरह से जल गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस खबर की पुष्टि की है. जहां से जानकारी मिली है कि आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर सिंगापुर में अपने स्कूल में आग लगने की घटना में फंस गए.

इस घटना में मार्क के हाथ और पैर में चोट आई है. इसके अलावा, धुंआ अंदर जाने के कारण उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. पवन कल्याण, जो इस समय अल्लूरी सीताराम राजू जिले के दौरे पर हैं, को घटना की जानकारी दी गई.

कुरीडी गांव से वादा 

अधिकारियों और पार्टी नेताओं ने उन्हें अपना दौरा रोककर तुरंत सिंगापुर जाने की सलाह दी. हालाँकि पवन कल्याण ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कल आरा के निकट कुरीडी गांव के आदिवासियों से वादा किया था कि वे उस गांव का दौरा करेंगे और उनसे बात करेंगे तथा वहां की समस्याओं. इसी प्रकार उन्होंने कहा कि वे विकास कार्यक्रमों की शुरूआत के लिए तैयारियां पूरी करके जाएंगे.'

Similar News