'अगर मेरे पास जादुई चिराग होता तो...', जम्मू-कश्मीर पर फारूक अब्दुल्ला का बड़ा दावा

Farooq Abdullah: नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस आराम से सरकार बना लेंगे. हमें नफरत को खत्म करने और जम्मू-कश्मीर को एक रखने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने एस. जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा को मित्रता के लिए सकारात्मक बताया.;

Farooq Abdullah
By :  सचिन सिंह
Updated On : 6 Oct 2024 4:47 PM IST

Farooq Abdullah: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का परिणाम 8 अक्टूबर 2024 को आने हैं. इससे पहले ही राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने दावे करने शुरू कर दिए हैं. इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने चुनाव परिणाम को लेकर जादुई चिराग और जिन की कहानी सुनाई. इसके साथ ही उन्होंने एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा पर भी प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान एक बार फिर उनका पाकिस्तान प्रेम झलकता दिखा है.  

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'सब आपके सामने आ जाएगा. बक्से खुलेंगे तो पता लगेगा कि कौन-कहां खड़ा है. अगर मेरे पास जादुई चिराग होता तो मैं उस जीन को लाता और कहता जीन बता, कि हम जीतेंगे या वह जीतेंगे. मगर इतना जानता जरूर हूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस बहुत अच्छे से आएंगे. मुझे पूरा भरोसा है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस आराम से सरकार बना लेंगे. मैं उन्हें बधाई देता हूं (PDP को अगर वे हमारे गठबंधन को अपना समर्थन देना चाहते हैं). हम सभी एक ही रास्ते पर हैं, हमें नफरत को खत्म करने और जम्मू-कश्मीर को एकीकृत रखने की जरूरत है.'

विदेश मंत्री की पाकिस्तान यात्रा पर फारूक अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला ने एससीओ बैठक में भाग लेने के लिए भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर की आगामी पाकिस्तान यात्रा की प्रशंसा करते हुए इसे सकारात्मक कदम बताया. उन्होंने दोनों देशों के बीच दोस्ती बढ़ाने और दुश्मनी खत्म करने के लिए बातचीत करने की बात कही है.

एएनआई से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'यह अच्छी बात है. मुझे खुशी है कि जयशंकर जा रहे हैं और पाकिस्तान ने उन्हें निमंत्रण दिया है. मुझे उम्मीद है कि एससीओ बैठक के साथ-साथ वे इस बारे में भी बात करेंगे कि दोनों देशों के बीच दोस्ती कैसे बढ़ाई जाए और दुश्मनी कैसे खत्म की जाए. अगर हम दुनिया को बचाना चाहते हैं तो हमें लड़ाई को पीछे छोड़ना होगा. लड़ाई विनाश पैदा करती है और यह निर्दोष लोगों को मारती है.'

Similar News