Pune: फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को डंपर ने रौंदा, 2 बच्चों समेत 3 की मौत, नशे में धुत था ड्राइवर | VIDEO

पुणे में डंपर ड्राइवर ने रोड पर चल रहे 9 लोगों को कुचल दिया, जिससे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 6 बचे लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. ये हदसा देर रात हुई.;

Pune Accident
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 23 Dec 2024 9:41 AM IST

Pune: पुणे से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने रोड पर चल रहे 9 लोगों को कुचल दिया, जिससे कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई. कथित तौर पर ड्राइवर नशे में बताया जा रहा है. यह घटना आधी रात के आसपास घटी. दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए छह अन्य लोगों को अस्पताल ले जाया गया है.

हादसे में मृतकों के नाम भी सामने आ गए हैं. उन तीनों का नाम विशाल विनोद पवार वय (22), वैभवी रितेश पवार वय (1) और वैभव रितेश पवार वय (2) बताया जा रहा है. 1 बजे के आसपास ये घटना वाघोली के केसनंद फाटा पर पुलिस थाने के सामने की बताई जा रही है.

पुणे सिटी पुलिस के डीसीपी जोन हिम्मत जाधव ने कहा कि ड्राइवर को मोटर वाहन अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है. 

न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने बताया कि उनमें से ज्यादातर झुग्गियों में सोने वाले मजदूर थे, जो निर्माण स्थलों पर काम करने के लिए रविवार को महाराष्ट्र के अमरावती से पुणे पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें :ब्राजील: विमान दुर्घटना में 10 की मौत, घर की चिमनी से टकराकर दुकान में क्रैश हुआ प्लेन

Similar News