AI का खेल या असली हीरो? Dogesh Bhai ने बचाई बच्चे की जान, वायरल वीडियो देख कन्फ्यूज हुए लोग
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुत्ते को बच्चे की जान बचाते हुए दिखाया गया, जिसे देखकर लोग भावुक हो गए. हालांकि कई यूजर्स का दावा है कि यह वीडियो असली नहीं बल्कि AI से बनाया गया है. वीडियो में महिला कपड़े धो रही होती है, तभी बच्चे की स्ट्रोलर फिसलने लगता है और कुत्ता उसे रोक लेता है. यह क्लिप लाखों व्यूज़ बटोर चुकी है लेकिन इसकी हकीकत पर बहस जारी है.;
Dog Saves Baby Viral video: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने जहां कई रोजमर्रा के काम आसान बना दिए हैं, वहीं इसके चलते नई चुनौतियां भी सामने आ रही हैं. इंटरनेट पर आजकल ऐसी ढेरों AI-जनित वीडियो भरे पड़े हैं, जिनमें हकीकत और कल्पना की सीमा धुंधली नज़र आती है. कई वीडियो इतने वास्तविक लगते हैं कि सामान्य दर्शक ही नहीं, बल्कि पैनी नज़र वाले भी धोखा खा जाते हैं.
इसी कड़ी में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पहली नज़र में यह वीडियो एक मां, उसके बच्चे और उनके कुत्ते की बहादुरी की भावुक कहानी जैसा लगता है. वीडियो में दिखाया गया है कि महिला कपड़े धो रही होती है, वहीं पास में एक बच्चे की स्ट्रोलर रखी होती है और एक कुत्ता भी मौजूद होता है. अचानक स्ट्रोलर लुढ़कने लगता है और बच्चा खतरे में पड़ जाता है. तभी कुत्ता दौड़कर स्ट्रोलर को रोक लेता है और बच्चे को बड़े हादसे से बचा लेता है.
“कुत्ते की छठी इंद्रिय ने तुरंत खतरा पहचान लिया”
वीडियो पर लिखे टेक्स्ट में कहा गया, “बड़े को तो घबराहट भी नहीं हुई, लेकिन कुत्ते की छठी इंद्रिय ने तुरंत खतरा पहचान लिया.” इस कैप्शन ने वीडियो को और भावुक बना दिया, और लोगों ने कुत्ते की तारीफों के पुल बांध दिए.
वीडियो को मिल चुके हैं दो लाख से ज्यादा व्यूज
वीडियो को अब तक दो लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और कमेंट सेक्शन में यूजर्स 'डोगेश भाई' कहकर कुत्ते की तारीफ कर रहे हैं. किसी ने लिखा, “ऐसी इमरजेंसी सिचुएशन के लिए ही तो डोगेश भाई बैठे हैं.” तो किसी ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “AI ने बचाया बच्चे को.”
AI वीडियो होने का दावा
हालांकि, सभी लोग इस वीडियो को असली नहीं मानते. कई दर्शकों ने दावा किया है कि यह वीडियो AI से बना है. कुछ ने तो यह भी लिखा कि AI इससे बेहतर कर सकता था.
लोगों को गुमराह कर रहा AI-जनित वीडियो
यह पहली बार नहीं है जब AI-जनित वीडियो ने लोगों को गुमराह किया हो. कुछ समय पहले मलेशिया में एक कपल सोशल मीडिया पर देखे गए खूबसूरत ट्रैवल वीडियो से इतना प्रभावित हुआ कि 370 किमी दूर तक ड्राइव कर उस जगह पहुंच गया, लेकिन वहां जाकर पता चला कि वह जगह असलियत में थी ही नहीं. पूरा वीडियो केवल AI की बनाई एक काल्पनिक दुनिया थी.
यह घटना दिखाती है कि AI की दुनिया जितनी रोमांचक है, उतनी ही धोखा देने वाली भी हो सकती है.