IndiGo Crisis के बीच DGCA का यू-टर्न, क्रू मेंबर्स के वीकली रेस्ट को लेकर दिए आदेश को लिया वापस; फ्लाइट कैंसिलेशन पर लगेगी रोक?

देशभर में उड़ानों के रद्द होने और भारी अव्यवस्था के बीच DGCA ने बड़ा फैसला लेते हुए क्रू मेंबर्स के वीकली रेस्ट से जुड़े अपने सख्त निर्देश को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है. एयरलाइंस की अपील और लगातार हो रही फ्लाइट कैंसिलेशन को देखते हुए यह राहत दी गई है. हालांकि DGCA ने साफ किया है कि सुरक्षा मानकों से कोई समझौता नहीं होगा.;

( Image Source:  Sora_ AI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 5 Dec 2025 1:57 PM IST

DGCA Softens Pilot Duty Rules as IndiGo Crisis Deepens: देशभर में जारी फ्लाइट कैंसिलेशन और ऑपरेशनल अव्यवस्था के बीच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी एयरलाइंस ऑपरेटर्स को क्रू मेंबर्स के वीकली रेस्ट से जुड़े अपने हालिया निर्देश को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है। यह फैसला मौजूदा संकट को देखते हुए एयरलाइंस के दबाव और लगातार मिल रहे प्रतिवेदनों के बाद लिया गया है।

DGCA ने अपने आधिकारिक आदेश में कहा, “देशभर में जारी ऑपरेशनल डिसरप्शन और विभिन्न एयरलाइंस से संचालन की निरंतरता और स्थिरता सुनिश्चित करने को लेकर मिले अभ्यावेदनों को ध्यान में रखते हुए, उस निर्देश को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है, जिसमें कहा गया था कि वीकली रेस्ट के बदले किसी भी प्रकार की छुट्टी को मान्य नहीं किया जाएगा.”

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

DGCA ने क्या आदेश दिया था?

दरअसल, DGCA ने हाल ही में फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) के तहत यह सख्त निर्देश जारी किया था कि हर क्रू मेंबर को अनिवार्य रूप से साप्ताहिक विश्राम (Weekly Rest) दिया जाए और उसके बदले किसी भी तरह की छुट्टी को स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस नियम के लागू होते ही कई एयरलाइंस, खासतौर पर IndiGo, को भारी संख्या में पायलट और केबिन क्रू की कमी का सामना करना पड़ा, जिसके चलते सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.

कई प्रमुख एयरपोर्ट में घंटों फंसे रहे हजारों यात्री

देश के प्रमुख एयरपोर्ट, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद और कोलकाता जैसे शहरों में हजारों यात्री घंटों तक फंसे रहे. यात्रियों को न तो समय पर सूचना मिली और न ही वैकल्पिक व्यवस्था... इस पूरे संकट के चलते एयरलाइंस ने DGCA से नियमों में अस्थायी ढील देने की मांग की थी.

 एयरलाइंस को क्रू शेड्यूलिंग में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद

अब DGCA के इस फैसले के बाद एयरलाइंस को क्रू शेड्यूलिंग में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है और उड़ानों का संचालन धीरे-धीरे सामान्य होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, DGCA ने यह भी साफ किया है कि सुरक्षा मानकों से किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा और यह छूट केवल मौजूदा आपात स्थिति से निपटने के लिए दी गई है.

विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला भले ही यात्रियों की परेशानियों को कम करने में मददगार साबित हो सकता है, लेकिन लंबे समय में इससे क्रू फैटीग और फ्लाइट सेफ्टी से जुड़े सवाल भी खड़े हो सकते हैं। DGCA आने वाले दिनों में स्थिति की समीक्षा कर अगला फैसला ले सकता है.

Similar News