किसने चुराई थी दिल्ली मेट्रो की केबल? CCTV फुटेज की मदद से पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली मेट्रो ट्रैक से हाल ही में केबल चोरी हुई थी, जिसके चलते यात्रियों को बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ा था, अब इस पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस की तेज कार्रवाई और तकनीकी विशेषज्ञता ने चोरों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई.;

( Image Source:  Meta AI )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 7 Dec 2025 7:06 PM IST

दिल्ली में चोरों ने हाल ही में मेट्रो ट्रैक की चोरी को अंजाम दिया था. दिल्ली मेट्रो ट्रैक (Delhi Metro Track) से केबल चोरी के मामले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस घटना को अंजाम देने वाले गैंग के सदस्यों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते दिनों मेट्रो ट्रैक से केवल चोरी होने से मेट्रो ट्रेन यातायात बाधित हुई थी. चोरी की गई केबल और चोरी में इस्तेमाल गाड़ियां भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

ब्लू लाइन पर सेवाओं में देरी

दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन, जो द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली को जोड़ती है, पर मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी की घटना ने सेवाओं को बाधित कर दिया. इस वजह से ट्रेनों को सीमित गति से चलाना पड़ा, जिससे यात्रियों को यात्रा में देरी का सामना करना पड़ा. डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की कि वे अपनी यात्रा की योजना इस देरी को ध्यान में रखते हुए बनाएं.

पुलिस ने कैसे सुलझाई चोरी की यह गुत्थी?

पुलिस की तेज कार्रवाई और तकनीकी विशेषज्ञता ने चोरों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई. इस गिरोह ने योजना बना कर तरीके से केबल चोरी को अंजाम दिया, सीसीटीवी फुटेज और सुरागों की मदद से पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.

चोर ने केबल को क्यों बनाया निशाना?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेट्रो केबल तांबे के बने होते हैं और जैसा की सभी को पता है तांबा काफी महंगा आता है. तांबे की मांग बहुत से उद्योगों में ज्यादा होती है. चोरी किए हुए तांबे को बेचना आसान होता है, इससे जल्दी और आसानी से पैसा मिल जाता है.

यात्रियों से डीएमआरसी की अपील

डीएमआरसी ने यात्रियों से कहा कि असुविधा के लिए खेद है और जल्द ही स्थिति को सामान्य किया जाएगा. रात में संचालन समाप्त होने के बाद जरूरी मरम्मत का कार्य पूरा किया जाएगा.

Similar News