धुंध की चादर में लिपटा दिल्ली NCR, विजिबिलिटी जीरो... इमरजेंसी लाइट जलाकर सड़कों पर रेंग रही गाड़ियां

दिल्ली में मंगलवार जीरो विजिबिलिटी होने के कारण रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित रहा, जिससे 39 ट्रेनें देरी से चलीं. आईएमडी ने कहा कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. इसलिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा अपना ख्याल रखने की सलाह दी गई है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 15 Jan 2025 11:08 AM IST

Weather Forcast: देश की राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में बारिश के बाद फिर से घने कोहरे की चादर बिछी हुई है. बुधवार 15 जनवरी यानी आज सड़कों पर कोहरा ही कोहरा देखने को मिल रहा है. जिससे जीरो विजिबिलिटी हालत बन गए हैं. लोगों को गाड़ी चलाने मे काफी परेशानी हो रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक, कोहरे का असर फ्लाईट और ट्रेन के परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली में मंगलवार जीरो विजिबिलिटी होने के कारण रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित रहा, जिससे 39 ट्रेनें देरी से चलीं. आईएमडी ने कहा कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. इसलिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा अपना ख्याल रखने की सलाह दी गई है.

दिल्ली में छाया कोहरा

मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी रही. आईएमडी ने कहा कि शाम और रात में धुंध या हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. सुबह के समय अधिकांश स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने, जबकि कुछ क्षेत्रों में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

उत्तर भारत में कोहरे से बिगड़े हालत

आईएमडी ने बताया की यूपी, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, हिमाल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में कोहरा के साथ बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है. हरियाणा के लोगों की सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई. मौसम विभाग ने प्रदेश में आज कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. 16 से 18 जनवरी तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. वहीं राजस्थान में बुधवार और गुरुवार को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. जोधपुर समेत 4 जिलों में स्कूलों की छुट्टियों 16 जनवरी तक बढ़ा दी गई है.

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

आईएमडी के अनुसार, उत्तराखंड में 16 और 17 जनवरी को बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है. 2500 मीटर से नीचे के कुछ इलाकों और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

Similar News