दिल्ली में गुलाबी ठंड, हिमाचल में सर्द हवाओं ने दी दस्तक, यूपी में मौसम सामान्य, जानें बाकी राज्यों के हाल
नवंबर का महीना अपने आख़िरी पड़ाव की ओर है, लेकिन इस बार सर्दियों का कदम कुछ धीमा पड़ा है। मौसम वैज्ञानिकों के हालिया आकलनों ने साफ कर दिया है कि उत्तर भारत का मौसम अभी भी करवट लेने की तैयारी में है. दिल्ली की धूप से लेकर हिमाचल की पहाड़ियों और यूपी-राजस्थान की ठंडी हवाओं तक, हर जगह मौसम अपनी अलग कहानी लिख रहा है.;
नवंबर का महीना खत्म होने वाला है, लेकिन इस बार सर्दी अभी तक आई नहीं है. दिल्ली में गुलाबी ठंड की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है, वहीं पहाड़ों की ओर रुख करें तो हिमाचल में सर्द हवाओं ने मौसम का रुख बदलना शुरू कर दिया है. मैदानी इलाकों में यूपी का मिज़ाज अभी सामान्य बना हुआ है, लेकिन सुबह की हल्की धुंध यह संकेत दे रही है कि ठंड धीरे-धीरे कदम जमा रही है.
ऐसे में देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम का मिजाज एकदम अलग दिखाई दे रहा है. कहीं धूप राहत दे रही है, तो कहीं हवा में सिहरन बढ़ रही है. आइए जानते हैं कि उत्तर भारत के बाकी हिस्सों में मौसम कैसा करवट ले रहा है और आने वाले दिनों में तापमान की क्या स्थिति रहने वाली है.
कैसे रहेगा दिल्ली एनसीआर में मौसम?
राष्ट्रीय राजधानी इन दिनों एक ऐसे बदलाव से गुजर रही है, जिसने नवंबर की सामान्य ठिठुरन को थोड़े समय के लिए पीछे धकेल दिया है. एक्सपर्ट्स ने पहले ही बताया था कि नवंबर के मिड में कोल्ड वेव की कोई गुंजाइश नहीं है और ठीक वैसा ही हो रहा है. जहां 21 से 23 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर का आसमान बिल्कुल धुला-धुला सा रहेगा. दिन में धूप की चमक लोगों को हल्की गर्माहट का एहसास कराएगी. वहीं, गाजियाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषण वाला शहर बन गया है.
23 नवंबर के बाद बढ़ेगी ठिठुरन
आईएमडी के मुताबिक, हफ्ते के आखिर में तापमान फिर गिरावट की ओर जाएगा. जहां मौसम एक बार फिर अपना तेवर दिखाएगा. अधिकतम तापमान 23-24 डिग्री C और न्यूनतम 8–10 डिग्री C तक झूल सकता है. सुबह-सुबह कोहरा और शाम की सिहरन फिर से ठंड के रंग को गाढ़ा कर देगी.
यूपी में मौसम का मिजाज
लखनऊ से लेकर पूर्वी-पश्चिमी यूपी तक का मौसम मानो रुटीन में वापस लौट आया है. भोर के समय हल्की धुंध शहरों और गांवों को ढक लेगी, लेकिन सूरज निकलते ही मानो कोई पर्दा हट जाता है और मौसम फिर से सामान्य हो जाता है. लखनऊ में शुक्रवार का दिन धूप से तपिश लिए रहेगा. अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं, नोएडा और आसपास के इलाकों में भी हालात लगभग ऐसे ही रहेंगे.
पहाड़ों में आने लगी ठंडक की दस्तक
हिमाचल प्रदेश में हवाओं का असर धीरे-धीरे महसूस होने लगा है. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों के अनुसार, 26 नवंबर तक आसमान साफ रहने की संभावना है. लेकिन ऊंचाई वाले इलाकों में अगले कुछ दिनों में तापमान लगभग 2 से 4 डिग्री तक गिर सकता है. निचले क्षेत्रों में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की उम्मीद है. फिलहाल पूरे राज्य में कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई है.
राजस्थान
राजस्थान में इस समय मौसम का मिज़ाज थोड़ा बदलता हुआ नजर आ रहा है. राज्य के पश्चिमी हिस्सों में बने एंटी-साइक्लोनिक सिस्टम की वजह से अभी ठंड अधिक तेज़ नहीं है. पश्चिम से चल रही हवाओं ने तापमान को सामान्य बनाए रखा है, जिससे लोग फिलहाल कड़ाके की सर्दी से बच पाए हैं. हालांकि, मौसम विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि हवा की दिशा में बदलाव आने वाला है. अगले 24 घंटों में राजस्थान के मौसम पर असर डाल सकता है. अगर दक्षिण-पूर्वी हवाएं सक्रिय हो गईं, तो राज्य के कई जिलों में ठंड अचानक बढ़ सकती है.