दिल्ली-एनसीआर में उमस और गर्मी का डबल अटैक, उत्तर प्रदेश में लौट आया गर्मी का सितम; जानें अन्य राज्यों का हाल
बिहार में भी मानसून कमजोर हो गया है. रविवार को पूरे राज्य में एक भी जगह पर बारिश दर्ज नहीं हुई. उत्तराखंड में फिलहाल मौसम साफ है और धूप खिली हुई है. रविवार को तापमान बढ़ने से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा. इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोग गर्मी की मार झेल रहे हैं.;
इन दिनों दिल्ली-एनसीआर के लोग मानो 'आसमान से बरसती आग' और 'चिपचिपी उमस' की मार झेल रहे हैं. रविवार को करीब 33 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं, जिससे थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन अब मौसम का मिजाज फिर से बदलने वाला है. सोमवार से गर्मी का तांडव देखने को मिल सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ताज़ा अनुमान जारी किया है, जिसके मुताबिक सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. बाकी जिलों में पारा 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. ऐसे में लोगों को 'डबल अटैक' यानी गर्मी के साथ-साथ उमस भी परेशान करेगी. फिलहाल, अगले पांच दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है, यानी राहत का इंतज़ार और लंबा हो सकता है.
यूपी में गर्म हवाएं बढ़ाएंगी मुश्किलें
उत्तर प्रदेश में अब बारिश का दौर खत्म हो चुका है. 22 सितंबर से मौसम पूरी तरह बदला-बदला नज़र आ रहा है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गर्मी बढ़ेगी और अधिकतम तापमान तेज़ी से ऊपर जाएगा. 22 और 23 सितंबर दोनों दिन तेज धूप और गर्म हवाएं लोगों की मुश्किलें बढ़ाएंगी. अभी हालात यह हैं कि पूरे यूपी के 75 जिले 'ग्रीन जोन' में आ चुके हैं. यानी कहीं बारिश नहीं होगी और न ही बिजली गिरने का खतरा है. हालांकि 25 सितंबर को पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्के बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश की उम्मीद बहुत कम है. ऐसे में लोग फिर से एसी, कूलर और पंखों पर निर्भर हो जाएंगे.
उत्तराखंड में धीरे-धीरे जा रहा है मानसून
उत्तराखंड में फिलहाल मौसम साफ है और धूप खिली हुई है. रविवार को तापमान बढ़ने से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा. पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग ने 23 सितंबर तक साफ मौसम का पूर्वानुमान जताया है. हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की-फुल्की बारिश की संभावना बनी रह सकती है. मॉनसून अब कमजोर पड़ चुका है और अगले 24 घंटे में हिमाचल से पूरी तरह विदा हो सकता है. इसके बाद धीरे-धीरे उत्तराखंड से भी मॉनसून की विदाई का सिलसिला शुरू होगा. अनुमान है कि अगले एक हफ्ते के भीतर राज्य से मॉनसून पूरी तरह अलविदा कह देगा.
बिहार में 35 डिग्री सेल्सियस
बिहार में भी मानसून कमजोर हो गया है. रविवार को पूरे राज्य में एक भी जगह पर बारिश दर्ज नहीं हुई. दिन का अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और लोगों को हल्की उमस ने परेशान किया. आईएमडी की मानें तो नवरात्रि के पहले दिन यानी आज भी यही स्थिति बनी रहेगी. अगले दो से तीन दिनों तक बारिश की गतिविधियां बेहद कम रहेंगी और तापमान धीरे-धीरे और बढ़ेगा. ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई जैसे कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी या एक-दो जगह हल्की बारिश हो सकती है.
झारखंड में भारी बारिश की चेतवानी
झारखंड में मौसम का रुख पूरी तरह बदलने वाला है. उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव (Low Pressure Area) के कारण राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विज्ञान केंद्र, रांची ने कहा है कि 24 और 25 सितंबर को झारखंड के कई जिलों में जोरदार बारिश होगी. खासकर कोल्हान प्रमंडल और धनबाद समेत आसपास के जिलों में दो दिन तक तेज बारिश का असर देखने को मिलेगा. नवरात्र और दुर्गापूजा की शुरुआत के साथ ही बारिश का साया भी मंडराने लगा है. पूजा पंडालों में भीड़ बढ़ेगी, लेकिन बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. दुकानदारों और पंडाल सजाने वालों को भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.