आज पड़ेगी दिल्ली-NCR में सबसे ज्यादा ठंड, 16°C तक गिरेगा पारा, यूपी में मौसम साफ, बिहार में सुबह-शाम की सर्दी
उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है, दिल्ली-एनसीआर में सर्दी की पहली ठंडी रात, राजस्थान में तेजी से गिरता तापमान, बिहार में ठंड की शुरुआत, और झारखंड में शुष्क व सुहाना मौसम. ये सब संकेत हैं कि अब धीरे-धीरे सर्दियों का मौसम आ चुका है. त्योहारों का समय साफ आसमान, ठंडी रातों और गर्मजोशी भरे माहौल के साथ और भी खुशनुमा बनने वाला है.;
दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में अक्टूबर के मध्य तक पहुंचते-पहुंचते मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन में जहां हल्की-हल्की धूप सुहानी लग रही है, वहीं रातें अब सर्द होने लगी हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी गुरुवार की रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात साबित हो सकती है. इसलिए अगर बहुत जरूरी काम न हो तो आज रात घर से बाहर निकलने से बचें, क्योंकि तापमान अचानक नीचे जा सकता है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान करीब 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. यानी अब सर्दी की दस्तक साफ-साफ महसूस की जा सकती है.
नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा जैसे इलाकों में तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिन के समय हल्की धूप तो रहेगी, लेकिन सुबह के वक्त हल्का कोहरा और रात में ठंडी हवाएं लोगों को कंपा सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेंगी, जो तापमान को और नीचे ले जा सकती हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में दोपहर के समय तेज धूप दर्ज की गई थी, लेकिन रात में ठंडक ने अपनी मौजूदगी दिखा दी थी.
यूपी में रहेगा मौसम साफ़
अब जबकि कुछ ही दिनों में त्योहारों का सिलसिला शुरू होने वाला है, लोग जानना चाहते हैं कि धनतेरस से दिवाली तक मौसम का हाल कैसा रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 18 अक्टूबर (धनतेरस): मौसम पूरी तरह साफ रहेगा, 19 अक्टूबर (छोटी दिवाली): दिन में धूप निकलेगी, रात में हल्की ठंड रहेगी. 20 अक्टूबर (बड़ी दिवाली): आसमान साफ रहेगा, रातें थोड़ी सर्द होंगी. कुल मिलाकर, दीपावली के दौरान दिन सुहाने और रातें ठंडी रहने की उम्मीद है. हालांकि, दीपावली के बाद तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. 16 से 18 अक्टूबर तक पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क और साफ रहने के आसार हैं.
राजस्थान में बढ़ रही है सर्दी
राजस्थान में सुबह-शाम की सर्दी लगातार बढ़ रही है, खासकर सीकर जिले में जहां पारा 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य के ज्यादातर जिलों में रात का तापमान अब 20 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. सीकर में न्यूनतम तापमान 13.7°C, टोंक (वनस्थली) में 16.5°C, अलवर में 17.4°C, जयपुर में 18.3°C, कोटा में 18.8°C और चित्तौड़गढ़ में 16.8°C दर्ज किया गया. वहीं बारिश का सिलसिला रुक चुका है, जिससे आर्द्रता (Humidity) में कमी आई है. अगले एक हफ्ते तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है, यानी राजस्थान में अब सर्दी की शुरुआत हो चुकी है.
झारखंड में खिला मौसम, दिवाली की रौनक
झारखंड में मॉनसून खत्म होने के बाद अब लोग खुले आसमान और हल्की ठंड का लुत्फ उठा रहे हैं. राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में पिछले 24 घंटों में एक भी बूंद बारिश नहीं हुई. आज कुछ इलाकों में हल्के बादल जरूर रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. यह स्थिति अगले 5 दिनों तक बनी रहेगी. मौसम में यह बदलाव पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से देखा जा रहा है. इसके असर से झारखंड के दक्षिणी भागों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं.
बिहार में ठंड की दस्तक
बिहार में भी अब ठंड धीरे-धीरे दस्तक देने लगी है. पटना, गया, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, चंपारण और कैमूर जैसे जिलों में सुबह-शाम हल्की सर्द हवा महसूस की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राजधानी पटना सहित कई जिलों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिरा है. कई जिलों में तापमान अब 20°C से नीचे चला गया है, जबकि बाकी जगहों पर यह 20-22°C के बीच रिकॉर्ड किया गया. सुबह के समय ओस की बूंदें और हल्का कोहरा दिखने लगा है यानी अब बिहार में सर्दी की औपचारिक एंट्री हो चुकी है.