पहली बार में ही मारी बाजी! मिलिए आतिशी कैबिनेट के मुकेश अहलावत से

सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुकेश अहलावत ने दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. वह आतिशी की अध्यक्षता वाली नई कैबिनेट में दलित चेहरे के रूप में शामिल हुए हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत मायावती की बहुजन समाज पार्टी से की थी और 2020 में भाजपा के उम्मीदवार को हराकर विधायक बने.;

Mukesh Ahalawat Pic Credit- Social Media
By :  प्रिया पांडे
Updated On : 21 Sept 2024 9:30 PM IST

सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मुकेश अहलावत ने शनिवार को दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. वे आतिशी की अध्यक्षता वाली दिल्ली कैबिनेट में नए दलित चेहरे के रूप में शामिल हुए हैं, जिन्होंने 21 सितंबर को दिल्ली विधानसभा चुनाव की बढ़ती मांग के बीच मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

आप विधायक मुकेश अहलावत ने मंत्री बनने के बाद कहा, "यह सब अरविंद केजरीवाल और बाबा साहेब की वजह से है कि मेरे जैसे लोग मंत्री बने हैं. हम प्राथमिकता के तौर पर दलित और पिछड़े समुदायों के लिए काम करेंगे." शपथ समारोह से पहले उन्होंने कहा, "आज का दिन मेरे लिए बहुत सौभाग्यशाली है. मैं अपनी यात्रा का एक नया चरण शुरू कर रहा हूं. कैबिनेट में शामिल करने के लिए मैं अरविंद केजरीवाल जी और आतिशी जी का आभारी हूं."

मुकेश अहलावत के बारे में जानने योग्य 8 बातें:

उम्र और राजनीतिक पहचान: 48 वर्षीय मुकेश अहलावत दलित नेता हैं और पहली बार उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बने हैं.

राजनीतिक शुरुआत: अहलावत ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से की थी, जहां उन्होंने 2008 और 2013 में चुनाव लड़ा.

2013 के चुनाव: 2013 के विधानसभा चुनाव में, वे कांग्रेस के जय किशन से हार गए थे, जो उनके लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ था.

2020 का चुनाव: 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में, अहलावत ने भाजपा के उम्मीदवार राम चंद्र चावरिया को 48,042 मतों के अंतर से हराकर अपनी जीत दर्ज की.

सामाजिक कार्य: 2020 में, उन्होंने शिक्षा पर केंद्रित एक स्थानीय गैर सरकारी संगठन की स्थापना की, और भ्रष्टाचार विरोधी प्रयासों में भी सक्रिय रूप से योगदान दिया.

पार्टी में भूमिका: अहलावत आम आदमी पार्टी की राजस्थान इकाई के सह-प्रभारी भी हैं और 19 मार्च 2017 से जिला विकास समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं.

व्यवसाय: चुनाव आयोग को सौंपे गए अपने हलफनामे के अनुसार, अहलावत पेशे से व्यवसायी हैं.

Similar News