कौन लेगा धनखड़ की जगह? 9 सितंबर को मिल जाएगा देश को नया उप-राष्ट्रपति? देखें पूरा शेड्यूल

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश को नया उपराष्ट्रपति मिलने जा रहा है. भारत निर्वाचन आयोग ने 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2025 तय की गई है, जबकि मतदान (यदि आवश्यक हुआ) 9 सितंबर को होगा. उसी दिन मतगणना भी की जाएगी. गृह मंत्रालय ने 22 जुलाई को इस पद को औपचारिक रूप से रिक्त घोषित किया था.;

( Image Source:  Sora_ AI )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 1 Aug 2025 3:06 PM IST

भारत निर्वाचन आयोग ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. आगामी 9 सितंबर 2025 को देश को नया उपराष्ट्रपति मिलने जा रहा है. चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त तय की गई है, और उसी दिन मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना भी 9 सितंबर को ही की जाएगी.

गृह मंत्रालय ने 22 जुलाई 2025 को एक अधिसूचना जारी कर इस पद को रिक्त घोषित किया. कानून के मुताबिक, इस तरह की रिक्ति को जल्द से जल्द भरा जाना आवश्यक होता है. निर्वाचित व्यक्ति अपना कार्यकाल पद ग्रहण करने की तारीख से अगले पांच वर्षों तक निभाएगा.

धनखड़ के इस्तीफे के बाद चुनाव प्रक्रिया में तेजी

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा. धनखड़ ने अपने पत्र में लिखा कि, स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सीय सलाह का पालन करने के लिए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के अनुसार, तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं. 74 वर्षीय धनखड़ 2022 से उपराष्ट्रपति के रूप में सेवा दे रहे थे। उन्होंने राज्यसभा अध्यक्ष के रूप में मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही की अध्यक्षता करने के बाद यह फैसला लिया.

चुनाव प्रक्रिया और कानूनी आधार

यह चुनाव 'राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति निर्वाचन अधिनियम, 1952' के प्रावधानों के अंतर्गत कराया जाएगा. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 66 के अनुसार, उपराष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें केवल संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं। यह चुनाव गुप्त मतदान और एकल हस्तांतरणीय मत प्रणाली (single transferable vote system) के ज़रिए होता है.

निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना

  • भारत निर्वाचन आयोग ने एक अधिसूचना जारी कर बताया-
  • नामांकन की अंतिम तिथि- 21 अगस्त 2025
  • नाम वापसी की अंतिम तिथि- 25 अगस्त 2025
  • मतदान की तिथि (यदि आवश्यक हुआ)- 9 सितंबर 2025
  • मतगणना भी इसी दिन होगी- 9 सितंबर 2025

कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति?

धनखड़ के इस्तीफे के बाद सियासी हलचलें तेज हो चुकी हैं. प्रमुख राजनीतिक दल अपने संभावित उम्मीदवारों को लेकर आंतरिक बैठकों में जुट गए हैं. हालांकि किसी भी दल की ओर से अभी तक औपचारिक रूप से नाम की घोषणा नहीं हुई है.

Similar News