जंजीरों-तालों में ट्रेन! साइक्लोन 'दाना' के खौफ में रेल, ट्रेन कैंसिल के बाद बड़ा कदम; देखें VIDEO
Cyclone Dana: भारतीय मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि साइक्लोन दाना बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य में पहले ही बन चुका है और 24 अक्टूबर की रात को 100-120 किलोमीटर प्रति घंटे की अनुमानित हवा की गति के साथ ओडिशा के भीतरकनिका और धामरा क्षेत्रों के बीच एक गंभीर तूफान के रूप में दस्तक देगा.;
Cyclone Dana: ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से साइक्लोन 'दाना' की भीषण टक्कर होने वाली है. इसे लेकर रेलवे सावधानी बरत रहा है. साइक्लोन को देखते हुए 150 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई है, जिसमें प्रीमियम ट्रेनें भी शामिल है. अपने इस कदम के बाद रेल विभाग ने ट्रेनों को जंजीर से बांधना शुरू कर दिया है, जिससे ये एक जगह सुरक्षित रहे.
साइक्लोन 'दाना' में हवा की गति 110-120 किमी प्रति घंटा से लेकर 135 किमी प्रति घंटा तक होने की संभावना है. ऐसे में शालीमार रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को तेज हवाओं से बचने के लिए ट्रेनों को जंजीरों और तालों की मदद से रेलवे ट्रैक से बांध दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि तेज हवा की वजह से ट्रेनें ट्रैक पर फिसल न जाए.
जंजीरों से रेलवे को बांधता दिखा कर्मचारी
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें एक रेलवे कर्मचारी रेलवे ट्रैक और ट्रेन पर जंजीर और ताले बांधता हुआ दिखाई दे रहा है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव बुधवार सुबह साइक्लोन में बदल गया और गुरुवार को इसके और भी भयंकर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. ऐसे में पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकार प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए कमर कस रही हैं.
150 से अधिक ट्रेनें रद्द
साइक्लोन के कारण पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने 24 और 25 अक्टूबर को 150 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी हैं. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ओडिशा सरकार ने 14 जिलों में 10 लाख से अधिक लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाने की योजना बनाई है. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सभी विधायकों से राहत गतिविधियों और भोजन, पेयजल, प्रकाश, स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं की आपूर्ति के लिए व्यवस्था सही करने का निर्देश दिया है.
साइक्लोन 'दाना' को लेकर हाई अलर्ट
भारतीय तटरक्षक बल ने कहा कि वह हाई अलर्ट पर है और उसने दोनों राज्यों में संभावित मूसलाधार बारिश के बाद आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के लिए अपने जहाज और विमान तैयार कर लिए हैं. भारतीय तटरक्षक बल ने मछुआरों और नाविकों को चेतावनी और सुरक्षा सलाह देने के लिए पश्चिम बंगाल के हल्दिया और ओडिशा के पारादीप में हेलीकॉप्टर और रिमोट ऑपरेटिंग स्टेशन तैनात किए हैं.