फिर विवादों में OLA , कस्टमर को पकड़ा दिया 90 हजार का बिल; यूजर्स बोले- इतने में तो नई आ जाती

OLA कंपनी एक बार फिर सुर्खियों में शुमार है. दरअसल एक कस्टमर अपनी स्कूटर की सर्विस कंपनी के पास करवाने पहुंचा. इस पर शो-रूम ने शख्स को 90 हजार रुपये का बिल थमा दिया. इससे गुस्साए शख्स ने शो-रूम के सामने ही स्कूटी को तोड़ना शुरू किया. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.;

Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ने जितनी तेजी से लोगों के बीच फेम हासिल की थी. उतनी ही तेजी से लोगों की पसंद से भी ये स्कूटर उतरती जा रही है. दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक व्यक्ति शो-रूम के सामने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को तोड़ता नजर आया. यह पूछने पर कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रहा है? चौंका देने वाला जवाब दिया.

शख्स का कहना है कि ऐसा शो-रूम द्वारा बताए गए सर्विस चार्ज की कीमत सुनने के बाद कर रहा है. कंपनी ने इतना सर्विस चार्ज बताया जिससे शख्स ने परेशान आकर ऐसा कदम उठाया.

हथौड़े से तोड़ डाला स्कूटर

वीडियो में देखा गया कि शख्स अपने स्कूटर को हथौड़े से तोड़ रहा होता है. इसी दौरान वीडियो रिकॉर्ड करने वाला शख्स कहता है कि शोरूम से उसने एक महीने पहले ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदारी की थी. पहली सर्विस के लिए इसे शो-रूम में लाया गया. जहां शो-रूम वालों ने स्कूटर की कीमत जितना उसे 90 हजार रुपये का बिल थमा दिया. इसे देखकर शख्स काफी भड़क उठा और शो-रूम के सामने ही स्कूटर तोड़ना शुरू कर दिया.

वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते हुए ओला बैन के साथ ग्राहक को रिफंड देने की बात कहते नजर आ रहे हैं. शख्स ने बताया कि केवल बैटरी खराब होने के और उसे ठीक करने के उससे 90 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. यूजर्स व्यक्ति को स्कूटर को आग लगाने की सलाह दे रहे हैं.यह पहली बार नहीं जब ओला स्कूटर में आई खराबी को लेकर कंपनी का नाम उछला हो. इससे पहले भी कई बार सर्विस और खराबी को लेकर कंपनी का नाम सामने आता रहता है. इसे लेकर आए दिन बहस चलती रहती है.

'कंपनी को करना चाहिए रिफंड'

वीडियो को अब तक कई लाइक्स और कमेंट मिल चुके हैं. लोग कमेंट करते हुए कंपनी से व्यक्ति को रिफंड करने की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आप कंपनी के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज करवाए. दूसरे यूजर ने कहा कि आप कंज्यूमर कोर्ट में भी दर्ज करा सकते हैं. यूजर ने सलाह दी कि इससे आपका ही नुकसान हो रहा है. हालांकि कुछ यूजर ने स्कूटर में आग लगाने की सलाह दी तो कुछ ने कहा कि पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों में ऐसी दिक्कतें नहीं आती है. इसलिए बेहतर ऑप्शन है.

Similar News