एक बार फिर बेकाबू हो रहा कोरोना! राज्यों में तेजी से Entry से मचा हड़कंप, बेंगलुरु में पहली मौत
भारत में कोरोना मामलों में फिर तेजी, खासकर केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक में नए वैरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 के मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है. वहीं कर्नाटक में COVID-19 के 5 नए मामले, बेंगलुरु में एक की मौत की खबर सामने आई है.;
तीन साल पहले जिस खतरे ने देशभर को थाम लिया था, लगता है वह साया एक बार फिर लौट आया है. कोरोना-जिसे हमने पीछे छोड़ देने की उम्मीद की थी-अब फिर से चर्चा में है, और इस बार भी डर, चिंता और यादों की लहरें साथ लेकर आया है. अस्पतालों की चिंता, मास्क की परछाई, और खोए हुए अपनों की तस्वीरें... सब फिर से दिलों में दस्तक देने लगे हैं. मुंबई से दिल्ली तक बढ़ते मामलों ने ये सवाल खड़ा कर दिया है- क्या कोरोना सचमुच लौट आया है? और क्या हमारी वैक्सीन की ताकत अब कम हो गई है?
देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में हल्का लेकिन चिंताजनक उछाल देखा जा रहा है. खासकर केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे दक्षिणी राज्यों से नए संक्रमणों की रिपोर्ट सामने आई है. हालांकि अधिकांश मामलों को माइल्ड (हल्के) बताया गया है और उन्हें होम आइसोलेशन में ही संभाला जा रहा है.
शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कोरोना की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है और विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से स्थिति की निगरानी की जा रही है.
NB.1.8.1 और LF.7 ने दी दस्तक
INSACOG की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कोरोना के नए वैरिएंट NB.1.8.1 का एक मामला और LF.7 के चार मामले सामने आए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इन दोनों को "Variants Under Monitoring" की श्रेणी में रखा है. माना जा रहा है कि एशिया के कुछ हिस्सों में मामलों में वृद्धि इन्हीं वैरिएंट्स की वजह से हो रही है. भारत में फिलहाल JN.1 सबसे अधिक फैलने वाला स्ट्रेन बना हुआ है, लेकिन NB.1.8.1 के स्पाइक प्रोटीन में देखी गई म्यूटेशन के कारण यह इम्यूनिटी से बचने में सक्षम हो सकता है, जिसके चलते स्वास्थ्य एजेंसियां इसे लेकर सतर्क हैं.
कर्नाटक और ठाणे में मौतें, दिल्ली से लेकर आंध्र तक फैला संक्रमण
कर्नाटक और महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड से मौत की पुष्टि हुई है.
दिल्ली में 23 नए केस सामने आए हैं.
आंध्र प्रदेश ने 4, तेलंगाना ने 1 नया केस रिपोर्ट किया है.
बेंगलुरु में एक 9 महीने का बच्चा पॉजिटिव पाया गया है.
केरल में इस महीने अब तक 270 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं.