कांग्रेस को मिले जीरो वोट, गांव वालों ने कहा- हमने तो दिया था; पार्टी ने लगाया वोट में खोट का आरोप

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है. एक वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि एक गांव में कांग्रेस को जहां शून्य वोट मिले. लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि उन्होने वोट कांग्रेस को ही दिया था. यह कैसा खेल है?;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भले ही खत्म हो चुका हो. लेकिन इसके बाद भी शोर थमा नहीं. ऐसा इसलिए क्योंकी अपनी हार को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष पर सवाल खड़े कर रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस अब आरोप लगा रही है कि EVM के कारण महायुति को बड़ी जीत हासिल हुई. इस दौरान पार्टी ने बड़ा दावा किया है.

कांग्रेस का कहना है कि जो नतीजे आए वो जनता को स्वीकार नहीं है. वहीं इस बीच कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने वीडियो शेयर कर एक और चौंकाने वाला दावा किया है.

कांग्रेस को दिया था वोट

कांग्रेस प्रवक्ता ने वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि एक गांव के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं कि उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया था. लेकिन वोट कांग्रेस तक नहीं पहुंचे. ऐसा कैसे हो गया. हालांकि इसी गांव से कांग्रेस को आकंडों के अनुसार जीरो वोट मिले थे. जिसे लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल खड़े किए और वीडियो साझा किया है.

कैसे शून्य हो गया ?

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एक कमाल ये ऐसा भी ये एक ऐसा गांव है महाराष्ट्र का जहां कांग्रेस को 1 भी वोट नहीं मिला यानि 0 अब गाँव वाले प्रदर्शन कर रहे हैं कि वोट तो हमने कांग्रेस को ही दिया तो ये शून्य कैसे हो गया? ज्यादातर दाल में कुछ काला होता है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तो पूरी दाल ही काली है! बता दें कि वीडियो पोस्ट करने के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने इसकी जानकारी नहीं दी आखिर ये वीडियो किस गांव का है.

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हुई हार

इस चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. ऐसा इसलिए भी क्योंकी कांग्रेस के कई दिग्गजों की भी इस चुनाव में हार हुई है. इनमें कांग्रेस के विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का नाम भी शामिल है. अपनी सीट नहीं बचा सके.

Similar News