आप आइये मुंबई, 'शिवसेना स्टाइल' में होगा स्वागत; कुणाल कामरा को शिंदे सेना की एक और चेतावनी

विवादित टिप्पणी के मामले में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को अंतरिम जमानत मिली, लेकिन शिवसेना नेता राहुल कनाल ने उन्हें मुंबई आकर कानूनी प्रक्रिया का सामना करने की चुनौती दी. संजय राउत ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री कामरा को धमकी दे रहे हैं. राउत ने उनकी सुरक्षा की मांग की, जैसा कि पहले कंगना रनौत को दी गई थी.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 31 March 2025 2:47 PM IST

शिवसेना नेता राहुल कनाल ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को कानूनी प्रक्रिया का सामना करने के लिए मुंबई आने की सलाह दी है. कामरा को हाल ही में अपमानजनक टिप्पणी के मामले में अंतरिम जमानत मिली थी, लेकिन उनके खिलाफ महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज है.

राहुल कनाल, जो पहले मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं, ने कहा कि जब भी कुणाल कामरा महाराष्ट्र में प्रवेश करेंगे, उनका स्वागत 'शिवसेना स्टाइल' में किया जाएगा. उन्होंने तमिलनाडु के विल्लुपुरम में रहने वाले कॉमेडियन से मुंबई में आकर कानूनी प्रक्रिया का सामना करने को कहा है.

बॉन्ड भरने की रखी शर्त

मद्रास हाईकोर्ट ने कामरा को अंतरिम अग्रिम ज़मानत देते हुए शर्त रखी कि उन्हें विल्लुपुरम के न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बॉन्ड भरना होगा. कामरा ने अदालत में दलील दी थी कि वे 2021 से तमिलनाडु में रह रहे हैं और मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी का डर है.

कानूनी प्रक्रिया में करें सहयोग

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल कनाल ने कहा कि अदालत का आदेश केवल 7 अप्रैल तक प्रभावी है, और कामरा को कानून का सामना करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई में 'अतिथि देवो भव' की परंपरा है, लेकिन कामरा को खुद को यहां अतिथि मानने के बजाय कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करना चाहिए.

राउत ने मांगी कमरा की सुरक्षा

इस मामले में शिवसेना नेता संजय राउत ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री कामरा को 'गोली मारने और फांसी देने' की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर इस पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया और कहा कि यह अराजकता की स्थिति है. राउत ने मांग की कि कुणाल कामरा को भी सुरक्षा दी जानी चाहिए, जैसा कि पहले भाजपा सांसद कंगना रनौत को दिया गया था. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को इस मामले में निष्पक्षता बरतनी चाहिए और कलाकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.

Similar News