बर्फीली हवाओं के चलते दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, यूपी और बिहार में सर्दी बढ़ी; केरल में तेज बारिश की चेतावनी

बर्फीली हवाओं के असर से पश्चिमी यूपी में ठंड बढ़ने लगी है. मौसम विभाग ने 8 और 9 नवंबर को न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट की संभावना जताई है. राजस्थान में सर्दी अब दस्तक दे चुकी है. पिछले दो दिनों में तापमान करीब 10 डिग्री तक गिर गया है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 8 Nov 2025 7:07 AM IST

भारत के मौसम में इन दिनों तेज बदलाव देखे जा रहे हैं.बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में एक-एक चक्रवाती प्रणाली यानी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से दक्षिण भारत के राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, इस वजह से देश के कई हिस्सों में बारिश, गरज के साथ छींटे और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. 

अगले 24 घंटों में केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक कुछ इलाकों में वज्रपात (बिजली गिरने) की चेतावनी भी दी गई है, साथ ही, पूर्वोत्तर राज्यों जैसे त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर में हल्की बारिश के बाद रात के तापमान में गिरावट होगी और सर्दी का असर बढ़ेगा. 

पहाड़ी राज्यों में ठंड और बर्फबारी

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में पिछले कुछ दिनों की बर्फबारी और बारिश से ठंड काफी बढ़ गई है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. श्रीनगर में इस सीजन पहली बार पारा माइनस में पहुंचा है. बदरीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में लगातार बर्फबारी हो रही है. इन हालातों के चलते अब सैलानी भी बर्फ का आनंद लेने पहुंचने लगे हैं. 

उत्तर भारत में असर

पहाड़ी इलाकों से आने वाली बर्फीली हवाओं की वजह से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में ठंडक बढ़ गई है. आईएमडी का कहना है कि शनिवार और रविवार तक गलन और कोहरा दोनों बढ़ेंगे. इससे सुबह और रात के समय तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. 

दिल्ली-एनसीआर का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 311 तक पहुंच गया है. 38 केंद्रों में से 26 केंद्रों ने हवा की गुणवत्ता को ‘बहुत खराब’ बताया है. तापमान की बात करें तो दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से करीब 1.6 डिग्री कम है. आने वाले दिनों में यह तापमान 13 से 14 डिग्री तक रह सकता है। सुबह और शाम के समय हल्की धुंध के कारण दृश्यता कम रहेगी. 

ठंडे शहर

देश के कई शहरों में तापमान तेजी से गिरा है. स्काईमेट के अनुसार, अमृतसर, भटिंडा, फिरोजपुर, करनाल, हिसार, अजमेर, चुरु और इंदौर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जिससे कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है. कई पहाड़ी जिलों जैसे लाहौल-स्पीति, ताबो, और पिथौरागढ़ में तापमान माइनस में है.

यूपी और बिहार का मौसम

बर्फीली हवाओं के असर से पश्चिमी यूपी में ठंड बढ़ने लगी है. मौसम विभाग ने 8 और 9 नवंबर को न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट की संभावना जताई है. हालांकि, अगले कुछ दिनों तक पश्चिमी यूपी के अधिकांश हिस्सों में आसमान साफ रहेगा. बिहार में भी रातें ठंडी हो चली हैं और दिन में हल्की धूप निकली है. अगले कुछ दिनों में वहां भी तापमान 3 से 4 डिग्री गिर सकता है. कोहरा और सर्दी दोनों बढ़ेंगे किसानों के लिए राहत की खबर यह है कि अब वे रबी की फसल की बुवाई शुरू कर सकेंगे.

राजस्थान और मध्य प्रदेश का मौसम

राजस्थान में सर्दी अब दस्तक दे चुकी है. पिछले दो दिनों में तापमान करीब 10 डिग्री तक गिर गया है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मध्य प्रदेश में भी यही हाल है। कोहरा छाने लगा है और रात का तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया है. ग्रामीण इलाकों में कोहरे की घनी परत देखी जा रही है. अधिकांश जिलों में अब न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से कम रहेगा.

जम्मू-कश्मीर की बर्फबारी

कश्मीर घाटी और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से गलन बढ़ गई है. गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे पर्यटन स्थलों पर ताजा बर्फबारी ने मौसम को बेहद ठंडा बना दिया है. आने वाले सप्ताह में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे रहने की संभावना है, जिससे सर्दी का असर और बढ़ेगा.

Similar News