फिर लौट आई ठंड! बर्फीली हवाओं ने दिल्ली-NCR में बढ़ा दी सिहरन, निकलने लगे कंबल और रजाई
दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में मौसम ने फिर करवट ली है. दिन में हल्की गर्मी, लेकिन रात में ठंड बरकरार है. 20 फरवरी की बारिश के बाद तापमान गिरा, खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब में. मौसम विभाग के अनुसार, 10 मार्च तक तापमान बढ़ेगा, लेकिन ठंडी हवाएं जारी रहेंगी. 8-9 मार्च को हल्की बारिश संभव है.;
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. फरवरी के अंत तक गर्मी के संकेत मिलने लगे थे, लेकिन अब ठंडी हवाओं ने दोबारा दस्तक दे दी है. दिन में हल्की गर्माहट महसूस हो रही है, लेकिन रात के समय तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. बर्फीली हवाएं फिर से ठंड आने का अहसास करा रही है.
उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और पंजाब में भी मौसम का यही हाल है. 20 फरवरी को हुई बारिश के बाद इन राज्यों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दिन के समय हल्की धूप रहने के बावजूद रातों में सर्दी का अहसास बरकरार है. लोगों को लगा था कि ठंड का मौसम खत्म हो गया है, लेकिन यह बदलाव साबित कर रहा है कि सर्दी अभी पूरी तरह विदा नहीं हुई है.
कुछ दिनों में बढ़गी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है. 10 मार्च तक दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 25 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 12 से 21 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. हालांकि, इस दौरान हवाएं भी सक्रिय रहेंगी, जो रात के समय ठंडक बनाए रखेंगी.
आसमान में छाए रहेंगे बादल
इसके अलावा, अगले पांच दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है. 6 से 9 मार्च के बीच दिल्ली में धुंध छाने की उम्मीद है, जिससे विजिबलिटी प्रभावित हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 8-9 मार्च को हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है, जिससे तापमान में मामूली गिरावट संभव है.
सतर्क रहने की दी गई सलाह
मौसम के इस उतार-चढ़ाव के बीच लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. खासकर बुजुर्गों और बच्चों को ठंडी हवाओं से बचाने की सलाह दी जा रही है. बुधवार को भी दिल्ली में सुबह से ही तेज हवाएं चल रही है. इससे अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. ऐसे में बदलते मौसम को देखते हुए सावधानी बरतना ही समझदारी होगी.