दिल्ली-NCR में शीतलहर का कहर, उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फ की चादर; जानें अन्य राज्यों का हाल
उत्तर भारत में जनवरी 2026 की शुरुआत कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शीतलहर से हो रही है। IMD ने दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल में अगले कई दिनों तक शीतलहर व घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है। हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी से ठंड बढ़ी है.;
इन दिनों भारत के ज्यादातर राज्यों में बहुत तेज ठंड पड़ रही है. खासकर उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का असर साफ दिख रहा है. हिमालयी इलाकों जैसे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से आसपास के राज्यों में भी ठंड और परेशानी बढ़ गई है. लोग घरों में गर्म कपड़े पहनकर और हीटर जलाकर खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले कुछ दिनों के लिए उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा, बहुत घना कोहरा, शीतलहर और शीतलहर की चेतावनी दी है.
IMD के मुताबिक, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा जैसे राज्यों में अगले चार-पांच दिनों तक बहुत तेज कोहरा छाया रह सकता है. इससे विजिबिलिटी बहुत कम हो जाएगी और रोजमर्रा की जिंदगी पर असर पड़ेगा. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, बिहार, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अगले छह-सात दिनों तक शीतलहर चलने की पूरी संभावना है. शीतलहर मतलब बहुत तेज ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान और नीचे गिर सकता है और लोग बाहर निकलने में डरेंगे. ऐसे में बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए गर्म कपड़े पहनें, बाहर कम निकलें और शरीर को गर्म रखें.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में नए साल के साथ ही बहुत तेज ठंड शुरू हो गई है. लोग सुबह-शाम कंपकंपी महसूस कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 3 जनवरी को आसमान ज्यादातर साफ रहा, लेकिन सुबह के समय कई जगहों पर कोहरा और कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. पश्चिम दिशा से हवा चली, जिसकी स्पीड करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटा रही. कल भी ठंड का असर बना रहेगा, सुबह कोहरा रह सकता है और दिन में ठंडी हवाएं चलेंगी.
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड
उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राज्य के ज्यादातर जिलों में धूप नहीं निकल पा रही है, जिससे ठंड और बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, कल सुबह और रात के समय कोहरा छाया रहेगा. राज्य में 6 से 9 जनवरी तक शीतलहर की स्थिति बन सकती है. आज शनिवार को ठंड और ज्यादा महसूस होगी, इसलिए लोग गर्म रहने की पूरी तैयारी रखें.
बिहार में कल का मौसम कैसा रहेगा?
बिहार में भी उत्तर भारत की तरह दिल्ली और यूपी के साथ मिलकर बहुत तेज ठंड हो रही है. रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की पूरी संभावना है. राज्य में 4 और 5 जनवरी को शीतलहर रह सकती हैं, यानी दिन में भी ठंड बहुत ज्यादा लगेगी. लेकिन 3 जनवरी को ठंड का असर सबसे तेज रहेगा। लोग बाहर निकलते समय सावधान रहें.
उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड के कई इलाकों में पाला पड़ने की आशंका है, यानी जमीन पर बर्फ की तरह सफेद परत जम सकती है. रात और सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है. न्यूनतम तापमान 0 से माइनस 5 डिग्री तक गिर सकता है. पहाड़ी इलाकों में तो कड़ाके की ठंड होगी, जहां बर्फबारी भी हो रही है. वहां रहने वाले लोग और पर्यटक बहुत सावधानी बरतें.