अभी तो शुरूआत है! नए साल में ठंड से आफत, जानिए आने वाले दिनों का मौसम UPDATE

Weather Update: साल 2025 की शुरुआत हो गई है और देश भर में ठंड ने भी रफ्तार पकड़ ली है. आने वाले दिनों में ठंड में और इजाफा होगा. पहाड़ों से आ रही पछुआ हवाएं ठंड को और बढ़ा रही हैं, जिससे पारा तेजी से गिर रहा है. मौसम विभाग ने उत्तर भारत में घने कोहरे और कोल्ड डे की स्थिति को लेकर अलर्ट जारी किया है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 2 Jan 2025 9:17 AM IST

Weather Update: नए साल की शुरुआत के साथ ही पूरे उत्तर भारत में ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दिल्ली एनसीआर से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक, शीतलहर और बर्फबारी ने दिनचर्या को प्रभावित किया है. खासकर पहाड़ों में हो रही बर्फबारी ने ठंड को और बढ़ा दिया है, जिसका असर अब मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों से आ रही पछुआ हवाएं ठंड को और बढ़ा रही हैं, जिससे पारा तेजी से गिर रहा है. आइए जानते हैं, आने वाले दिनों में मौसम का क्या हाल रहने वाला है.

नई साल की शुरुआत के साथ ही दिल्ली में सर्दी का तिहरा प्रभाव देखने को मिल रहा है. यहां घना कोहरा, कोल्ड डे और शीतलहर का त्रिवेणी संगम है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. अगर अगले कुछ दिनों की बात करें तो, 4 से 5 जनवरी के बीच हल्की बारिश का अनुमान है, जिससे ठंड में और इजाफा हो सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

उत्तर प्रदेश और बिहार में सर्दी का कहर

उत्तर प्रदेश में सर्दी की तीव्रता लगातार बढ़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आज (2 जनवरी) को श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. साथ ही, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद जिलों में भी कोल्ड डे का खतरा है. वहीं, मेरठ, मुजफ्फरनगर और बरेली जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा चुका है.

बिहार में ठंडी हवाओं का कहर

बिहार में भी सर्दी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 से 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, पटना, वैशाली, गया, जहानाबाद और नालंदा जैसे जिलों में रात के समय ठिठुरन बढ़ेगी. इसके अलावा, अगले तीन दिनों में पटना, भागलपुर, बक्सर, नालंदा, औरंगाबाद, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर जिलों के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है, विशेषकर सुबह और देर रात के समय.

उत्तर भारत में कोहरे और पाले का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर भारत में घने कोहरे और कोल्ड डे की स्थिति को लेकर अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में घना कोहरा और कोल्ड डे की स्थिति बनने की संभावना है. इसके साथ ही, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम, सिक्किम, मणिपुर और त्रिपुरा में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में पाले (ग्राउंड फ्रॉस्ट) की संभावना जताई गई है, जो खासतौर पर फसलों के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

इन राज्यों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण जम्मू-कश्मीर के उत्तरी पश्चिमी हिस्सों में बारिश की संभावना है. इस कारण जम्मू, कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा, दक्षिण तमिलनाडु के कुछ इलाकों, खासकर तिरुनेलवेली में भी बारिश हो सकती है. 1 जनवरी को भी यहां बारिश हुई थी, और आगे भी हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है.

सर्दी से बचने के उपाय

अब चूंकि ठंड की स्थिति तेज हो रही है, तो जरूरी है कि आप खुद को इस सर्दी से बचाने के लिए कुछ कदम उठाएं. भारी ऊनी कपड़े पहनें, घर के अंदर गर्मी बनाए रखें और ठंडी हवाओं से बचने के लिए जरूरी सहायता बरतें. साथ ही, यदि आप कोहरे वाले इलाकों में हैं, तो गाड़ी चलाते वक्त विशेष सतर्कता बरतें और धीमी गति से चलें.

Similar News