'अगर बालासाहेब जिंदा होते तो तोड़ देते मुंह', अरविंद सावंत पर भड़के सीएम शिंदे, शाइना एनसी को कहा था 'इंपोर्टेड माल'

CM Shinde slams Arvind Sawant: महाराष्ट्र के सीएम शिंदे ने अरविंद सावंत की 'इंपोर्टेड माल' वाली टिप्पणी की आलोचना की. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर बालासाहेब ठाकरे आज होते तो ऐसा नहीं होता. वह ऐसा करने वालों का मुंह तोड़ देते.;

CM Shinde slams Arvind Sawant(Image Source:  ANI )
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 2 Nov 2024 10:32 AM IST

CM Shinde slams Arvind Sawant: महाराष्ट्र की राजनीति में चुनावी लड़ाई मर्यादा को भी पार कर गई. सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (UBT) नेता अरविंद सावंत के शिवसेना नेता शाइना एनसी को 'इंपोर्टेड माल' कहा जाने पर जमकर क्लास लगाई है. उन्होंने कहा कि अगर बालासाहेब ठाकरे जीवित होते तो वह उनका मुंह तोड़ दे. उन्होंने उनकी टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि उनकी जितनी भी आलोचना की जाए कम है.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सीएम शिंदे ने कहा, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. एक महिला के बारे में बुरा बोलना बेहद निंदनीय है और इसके लिए कोई भी आलोचना पर्याप्त नहीं है. बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा का पालन करने का दावा वालों का सच सामने आ रहा है. अगर बालासाहेब जिंदा होते तो वे कड़ी निंदा करते और उनका मुंह तोड़ देते. उनके काम से उनका चरित्र उजागर होता है. एमवीए ने पहले गुवाहाटी में हमारी महिलाओं और बहनों को बदनाम किया. आगामी चुनावों में महिलाएं निश्चित रूप से उन लोगों को सबक सिखाएंगी जो उनका अपमान करते हैं.'

बहनें सिखाएंगी सबक -सीएम शिंदे

सीएम शिंदे ने इससे पहले शुक्रवार को शिवसेना नेता अरविंद सावंत पर निशाना साधते हुए कहा था कि महाराष्ट्र की बहनें उन्हें उनकी जगह दिखाएंगी और उन्हें वापस घर भेज देंगी. शिंदे ने कहा, 'ईमानदारी से देखें तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसने भी यह कहा है. महाराष्ट्र की सभी बहनें उसे उनकी जगह दिखाएंगी और वापस घर भेज देंगी. अगर बालासाहेब यहां होते और कोई शिवसैनिक ऐसा करता तो उसका मुंह तोड़ देते. मैं बस इतना कहूंगा कि ये सभी बहनें उन लोगों से बदला लेंगी जिन्होंने उनकी एक और बहन का अपमान किया और उन्हें चुनाव में वापस घर भेज देंगी.'

क्या है पूरा मामला?

यह पूरा  विवाद तब शुरू हुआ जब अरविंद सावंत ने कथित तौर पर शाइना को 'इंपोर्टेड माल' कहते हुए कहा था, 'उसकी हालत देखिए. वह जीवन भर भाजपा में रही और अब दूसरी पार्टी में चली गई. यहां 'इंपोर्टेड माल' नहीं चलता, केवल 'असली माल' चलता है. इस बीच शाइना एनसी की शिकायत पर नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में सावंत के खिलाफ उनके 'इंपोर्टेड माल' वाले बयान पर मामला दर्ज किया गया है.

महिला हूं मैं, माल नहीं -शाइना एनसी

शाइना एनसी ने महिलाओं का सम्मान न करने के लिए महा विकास अघाड़ी की आलोचना करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की महिलाएं उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगी. उन्होंने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि 'महाविनाश अघाड़ी' महिलाओं का सम्मान नहीं करते. मां मुंबा देवी का आशीर्वाद मेरे साथ है. मैं एक महिला हूं, लेकिन 'माल' नहीं हूं. अगर आप किसी महिला के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हैं तो एफआईआर दर्ज है और कानून अपना काम करेगा. मुंबई पुलिस ने बीएनएस धारा - 79 और 356 (2) के तहत मामला दर्ज किया है. जब आप किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं तो क्या आपको लगता है कि महिला चुप रहेगी? महाराष्ट्र की महिलाएं उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगी.'

Similar News