बादल छाए, पर बरसे नहीं, दिल्ली में अभी मानसून का इंतजार, यूपी और उत्तराखंड है ऐसा हाल
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने को तैयार है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है. गुजरात के सूरत में भी मानसूनी बारिश ने शहर की रफ्तार रोक दी है. तेज़ बारिश से कई निचले इलाके पूरी तरह पानी में डूब गए हैं.;
दिल्ली में मानसून की दस्तक अब एक पहेली बन चुकी है. जहां देश के अधिकतर हिस्सों में इस बार मानसून समय से पहले पहुंच गया, वहीं राजधानी दिल्ली अब भी पहली बारिश के इंतजार में तरस रही है. मौसम विभाग के तमाम अनुमान लगातार असफल साबित हो रहे हैं. पहले 25 जून, फिर 22 जून और उसके बाद हर बुलेटिन में 2-3 दिन की उम्मीदें जताई जाती रहीं, लेकिन हकीकत में दिल्ली की धरती अब भी सूखी है.
अब तक मौसम विभाग मॉनसून की दिल्ली में एंट्री को लेकर छह बार पूर्वानुमान दे चुका है, लेकिन हर बार निराशा हाथ लगी। इस बीच राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। इसके बावजूद दिल्ली की ओर बढ़ने में इसे वक्त लग रहा है.
बादल तो हैं, बारिश नहीं
दिल्ली का आसमान कई बार बादलों से ढंका नजर आया, लेकिन बारिश नहीं हुई। प्राइवेट वेदर एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, दिल्ली में नमी, बादल और हवाएं—तीनों ही मानसूनी माहौल का संकेत दे रहे हैं, फिर भी बारिश नहीं हो पा रही। इसका बड़ा कारण यह है कि मानसूनी हवाएं उत्तराखंड की तराई और अरावली की पहाड़ियों के बीच फंसी हुई हैं, जिससे दिल्ली तक उनका असर नहीं पहुंच रहा.
उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना
उत्तर भारत में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है और इसका असर दिन-ब-दिन तेज़ होता जा रहा है. खासकर उत्तर प्रदेश में आगामी 30 जून तक पूरे राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मानसून अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक पहुंच चुका है और अगले कुछ दिनों में यह पूरे प्रदेश को अपने प्रभाव में ले लेगा. इस बीच, उमस और गर्मी से परेशान लोगों को भले ही बारिश की उम्मीद राहत दे रही हो, लेकिन इसके साथ ही कई जगहों पर मानसूनी बारिश अब आफत बनकर टूट रही है. एक ओर जहां उत्तर प्रदेश के लोग मानसूनी फुहारों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में मानसून ने तबाही मचा दी है.
गुजरात में सूरत की सड़कों पर जलसागर
गुजरात के सूरत में भी मानसूनी बारिश ने शहर की रफ्तार रोक दी है. तेज़ बारिश से कई निचले इलाके पूरी तरह पानी में डूब गए हैं. सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात प्रभावित हुआ है और लोगों को घरों से निकलने में परेशानी हो रही है. नगरपालिका की ओर से जल निकासी का कार्य जारी है, लेकिन लगातार बारिश के कारण स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है.
उत्तराखंड में हादसा, चार लोगों की मौत
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने को तैयार है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है. गुरुवार को देहरादून में सुबह से तेज धूप खिली रही, जिससे तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. इसके साथ ही उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। हालांकि पर्वतीय इलाकों में बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर हल्की फुहारें भी देखने को मिलीं. उत्तराखंड के हल्द्वानी में भारी बारिश के बीच दर्दनाक हादसा हुआ है. तेज़ बारिश के दौरान एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई. पहाड़ी रास्तों पर भूस्खलन और पानी के तेज बहाव से हादसे का खतरा लगातार बना हुआ है. राहत टीम मौके पर मौजूद है और बचाव कार्यों में जुटी हुई है.