CJI चंद्रचूड़ ने वकील को लगाई फटकार, कहा- पूछने की हिम्मत कैसे हुई कि मैंने ऑर्डर में क्या लिखा?

सुप्रीम कोर्ट के CJI चंद्रचूड़ ने 3 अक्टूबर को एक वकील को फटकार लगाई. जब वकील ने बेंच से कहा कि उसने कोर्ट में लिखे गए आदेश के बारे में कोर्ट मास्टर से क्रॉस-चेक किया था तो इस बात पर वो भड़क गए और बोले कि आपने ये पूछने की हिम्मत कैसे की.;

CJI Chandrachud Pic Credit- ANI
Curated By :  प्रिया पांडे
Updated On : 3 Oct 2024 7:33 PM IST

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान CJI डीवीआई चंद्रचूड़ द्वारा लताड़ लगाने की खबर सामने आते रहती है. इस बार फिर CJI ने सुनवाई के समय एक वकील को फटकार लगा दी. दरअसल एक वकील ने जज से कहा कि कोर्ट में लिखे गए आदेश के बारे में समझने के लिए कोर्ट मास्टर से क्रॉस-चेक किया था, तो इसी बात पर चीफ-जस्टिस नाराज हो गए.

CJI ने बोला कि आपने मेरे द्वारा दिए गए आदेशों के बारे में कोर्ट मास्टर से पूछने की हिम्मत कैसे कि, की मैने उसमें लिखा क्या है?

CJI की फटकार

CJI ने कहा कि "आपने कोर्ट मास्टर से यह पूछने की हिम्मत कैसे की कि मैंने कोर्ट में क्या लिखा? कल आप मेरे ही घर आ जाएंगे और निजी सचिव से पूछेंगे कि मैं क्या कर रहा हूं. वकील अपनी सारी बुद्दधि खो चुके हैं या क्या."

इसके पहले भी लगा चुके है फटकार

पूर्व CJI रंजन गोगोई के संबंध में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने जवाब देते समय Yeah, Yeah कहा था जो कि CJI को पसंद नहीं आया. उन्होंने याचिकाकर्ता से कहा कि कोर्ट रूम को कॉफी शॉप समझने की गलती न करें. उन्होंने कहा कि हां, हां मत कहो, ये कॉफी शॉप नहीं है. मुझे लोगों के Yeah, Yeah कहने से थोड़ी एलर्जी है.

आरजीकर हॉस्पिटल रेप मामले के सुनवाई के दौरान जब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता को कथित विफलता के कारण हटाने के लिए याचिका की सुनवाई में भी वकील को फटकार लगाई थी. मार्च में NEET-UG की सुनवाई के दौरान भी कोर्ट रूम से वकील को निकलने तक का आदेश दे दिया था.

जल्द ही रिटायर होने वाले हैं CJI

CJI ने कहा कि चाहे कुछ ही दिनों के लिए पर अभी वो प्रभारी रहने वाले हैं. इस तरह की तरकीब फिर से नहीं अजमाएं. आपको ये बता दें कि CJI 10 नवंबर को रिटायर होने वाले है. इस पद के लिए अगला नाम जज संजीव खन्ना का आ रहा है. पर अभी किसी मान पर सहमति नहीं बनी है.

Similar News