जावेद हबीब की बंद न हो जाए दुकान! इंटरनेट पर वायरल क्रिसमस ट्री हेयर स्‍टाइल, वीडियो देख यूजर्स बोले - ये क्रिसमस ट्री नहीं क्रिसमस स्त्री है

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरानी में हैं. क्रिसमस के मौके पर जहां लोग घर और पेड़ सजाने में लगे हैं, वहीं एक महिला ने क्रिसमस ट्री हेयर स्टाइल डिजाइन बनाया है.;

( Image Source:  instagram-@nagmahairstely )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 12 Dec 2025 2:09 PM IST

क्रिसमस आने वाला है. ऐसे में कहीं केक पर क्रिसमस ट्री बनाया जाता है, तो कहीं घरों में चमचमाती लाइटों से सजावट होती है. लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर जो ट्रेंड वायरल हुआ है, उसने सभी को हैरान कर दिया. क्रिसमस ट्री तो बहुत बार देखे होंगे, लेकिन क्या कभी बालों में बना क्रिसमस ट्री देखा है? अगर नहीं, तो यह हेयर स्टाइल आपको चौंका देगा.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

बोतल, रिबन, लाइट्स और छोटी-छोटी डेकोरेशन से बने इस अनोखे हेयरस्टाइल ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. वीडियो के वायरल होते ही कमेंट्स की बरसात शुरू हो गई. किसी ने मजाक में जावेद हबीब को टैग करते हुए कहा कि ऐसे हेयरस्टाइल ट्रेंड होने लगे तो उनकी दुकानें ही न बंद हो जाएं!

क्रिसमस हेयरस्टाइल डिजाइन 

वीडियो को ‘नगमा हेयरस्टाइल’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर किया है. क्लिप में एक महिला सबसे पहले अपनी बेटी के सिर के बीच एक प्लास्टिक की बोतल खड़ी करती है. फिर बड़े प्यार से उसके चारों तरफ बाल ऐसे लपेटती है कि बोतल पूरी तरह गायब हो जाती है. ऊपर से एक मजबूत रबर बैंड बांधा जाता है, ताकि ट्री अपनी जगह टस से मस न हो. इसके बाद शुरू होता है असली जादू. महिला बालों पर क्रिसमस ट्री जैसा रिबन लपेटती है, फिर छोटी-छोटी लाइट्स, रंगीन बॉल्स और गिफ्ट बॉक्स जैसी मिनी डेकोरेशन लगा देती है. कुछ सेकंड बाद एकदम परफेक्ट मिनी क्रिसमस ट्री हेयरस्टाइल तैयार!

लाखों में लाइक्स और कमेंट्स की बौछार

वीडियो पर अब तक लाखों लाइक्स और मिलियन्स व्यूज आ चुके हैं. कमेंट सेक्शन तो और भी मजेदार है. जहां एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा 'क्या कहता था अमेरिका क्या हो तुम.' वहीं, दूसरा पूछ ही बैठा 'ये लाइट्स चलती कैसे हैं? इलेक्ट्रिसिटी भी लगा दी?किसी ने तो चुटकी लेते हुए कह दिया 'क्रिसमस ट्री नहीं, क्रिसमस स्त्री.'

Similar News