Begin typing your search...

Christmas 2025: ट्रेंडी क्रिसमस ट्री कप केक डिजाइन, जिसे हर कोई करेगा पसंद

क्रिसमस के त्योहार की खुशी को दोगुना करने में सजावट और खासकर केक का बहुत बड़ा योगदान होता है. अगर आप इस बार क्रिसमस के लिए कुछ खास और ट्रेंडी ट्री कप केक डिजाइन्स की तलाश में हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. आसान, खूबसूरत और अट्रैक्टिव डिजाइन्स जो किसी भी पार्टी की शोभा बढ़ा देंगी.

Christmas 2025: ट्रेंडी क्रिसमस ट्री कप केक डिजाइन, जिसे हर कोई करेगा पसंद
X
( Image Source:  AI SORA )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 8 Dec 2025 6:17 PM IST

क्रिसमस 2025 आ चुका है और इस बार त्योहार की खुशियों में मिठास और क्रिएटिविटी का तड़का लगाने के लिए ट्रेंडी क्रिसमस ट्री कपकेक डिज़ाइन खास बनकर सामने आया है. ये छोटे-छोटे कपकेक न सिर्फ देखने में अट्रैक्टिव हैं, बल्कि इन्हें खाने का मज़ा भी बेहद अलग है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

हर उम्र के लोग बच्चे हों या बड़े इन मिनी क्रिसमस ट्री कपकेक को देखकर रोमांचित हो जाते हैं. इस साल, हर घर की टेबल पर यह नया ट्रेंड बन सकता है, जिसे देखकर कोई भी इसे पसंद किए बिना रह नहीं पाएगा.

क्लासिक ग्रीन क्रिसमस ट्री कप केक

सबसे ट्रेडिशनल लेकिन कभी आउट ऑफ फैशन न होने वाला डिज़ाइन है यह. हरी आईसिंग से ट्री का आकार बनाया जाता है, जिसमें रेड और व्हाइट डेकोरेशन बॉल्स और स्टार आइसिंग टॉप पर. इसके लिए आप पाइननट्स, छोटे चॉकलेट बॉल्स या रंगीन स्प्रिंकल्स का यूज कर सकते हैं.

स्नोफॉल क्रिसमस ट्री कप केक

अगर आप ठंडे मौसम और स्नोइंग का टच देना चाहते हैं, तो यह डिज़ाइन परफेक्ट है. हरे रंग की आईसिंग से ट्री बनाकर ऊपर से व्हाइट कॉनफेटी या पाउडरड शुगर डालें ताकि बर्फ की तरह लगे. साथ ही छोटे-छोटे सफेद मार्शमैलोज़ या शुगर पर्ल्स से सजावट करें. यह डिज़ाइन आपके टेबल को विंटर थीम के लिए परफेक्ट है.

गॉर्जियस गोल्डन क्रिसमस ट्री

कुछ क्रिसमस ट्री कप केक डिजाइनों में थोड़ा ग्लैमर चाहिए, तो गोल्डन ट्री बनाना शानदार रहेगा. इसमें हरे आईसिंग की जगह हल्के हरे-पीले रंग के फूड कलर का उपयोग करें और गोल्डन एडिबल पाउडर या स्प्रे से ट्री को चमकदार बनाएं. पर्ल्स और चमकीले स्प्रिंकल्स इस डिजाइन को और एलीगेंट बना देंगे.

कैंडी कैन क्रिसमस ट्री कप केक

इस डिज़ाइन में पूरी ट्री कैंडी कैन्स़ (लाल-धारीदार) से बनती है. इसके लिए आप हरे रंग की आईसिंग के साथ कैंडी कैन्स़ को सावधानी से ऊपर से नीचे तक सजाएं. ट्री की टॉप पर एक बड़े सफेद स्टार या छोटा कैंडी कैन रखा जा सकता है. यह डिज़ाइन बहुत ही मजेदार और बच्चे-तकनीक दोनों के लिए सही है.

मिनिमलिस्टिक व्हाइट और रेड ट्री केक

अगर आप ज्यादा सजावट पसंद नहीं करते बल्कि साफ-सुथरा और विजुअली प्रभावी दिखना चाहते हैं तो सफेद आईसिंग बेस पर छोटे लाल बॉल्स और फैर डालकर क्रिसमस ट्री की आकृति बनाएं. यह डिज़ाइन बेहद स्टाइलिश होता है और किसी भी उदार और मॉडर्न पार्टी थीम के लिए फिट बैठता है.

हर डिज़ाइन को आप खास टॉपिंग, आकार या कलर थीम के अनुसार कस्टमाइज़ कर सकते हैं. ये ट्रेंडी क्रिसमस ट्री कप केक डिजाइन्स न सिर्फ देखने में खूबसूरत हैं, बल्कि खाने में भी बेहद स्वादिष्ट बनते हैं. अगर आप इस क्रिसमस पार्टी के लिए कुछ खास करना चाहते हैं तो इन विचारों का उपयोग करें और अपनी क्रिएटिविटी से एक यादगार माहौल बनाएं.

अगला लेख