पानी से मां के शव को खींच रहा बच्चा, Viral Video पर यूजर्स ने कैमरामैन की लगाई फटकार तो वहीं किसी ने पंजाब से बताया
देश के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों बारिश हो रहा है जिसके कारण अधिकतर राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है और पानी ही पानी सभी दिख रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक छोटा सा बच्चा अपने मां के शव को किस प्रकार पानी से निकाल रहा है यहां तक उसे ये भी न पता होगा कि मेरा मां जिंदा है कि मर गई लेकिन वह अपनी मां के शव को पानी से खींच रहा है.;
देश के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों बारिश हो रहा है जिसके कारण अधिकतर राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है और पानी ही पानी सभी दिख रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक छोटा सा बच्चा अपने मां के शव को किस प्रकार पानी से निकाल रहा है यहां तक उसे ये भी न पता होगा कि मेरा मां जिंदा है कि मर गई लेकिन वह अपनी मां के शव को पानी से खींच रहा है.
वायरल वीडियो में सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाला सवाल है कि वहीं जो शख्स उस बच्चे और मां का वीडियो बना रहा है वह आखिर मदद क्यों नहीं कर रहा है, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर यूजर्स कैमरामैन की फटकार लगा रहे है तो वहीं कुछ लोग इस वीडियो को फेक बता रहे है तो वहीं कुछ लोग इसे पंजाब से जोड़ रहें है, हालांकि स्टेट मिरर हिंदी इस वीडियो और खबर की पुष्टि नहीं करता है. आइए इस वीडियो का असली सच जानते हैं क्या है पूरा सच..
क्या बोले यूजर्स?
ShivRaj Yadav नाम के एक यूजर ने लिखा कि, सोशल मीडिया ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मासूम बच्चा अपनी मां के शव को पानी से खींच रहा है! वायरल वीडियो को पंजाब बाढ़ से जोड़ा जा रहा है लेकिन ये वीडियो Punjab Floods का नहीं है! इस वीडियो में कैमरामैन की शर्मनाक हरकत रिकॉर्ड हुई सिर्फ वीडियो बनाता रहा चाहता तो खुद निकाल सकता था?
Priti devi नाम के एक यूजर ने लिखा कि, ये वीडियो कहां की है...हमें नहीं पता .. अगर आपको मालूम हो, तो जरूर बताये. Vipendra kumar नाम के एक यूजर ने लिखा कि, ये वीडियो पंजाब का नही है लेकिन जहाँ का भी है वहा जिसने भी शूट किया है वो सिर्फ वीडियो बनता रहा है वो चाहता तो इसकी मदद कर सकता है. लेकिन उसने इंसानियत ना दिखाकर वीडियो बनाता रहा. अशोक यादव नाम के एक यूजर ने लिखा, वीडियो बनाने वाले को जरा भी शर्म नहीं आई क्या.
मां की लाश से लिपटा बच्चा… असली या फेक?
sujeet Kharwar नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा कि, वीडियो feka है!, विनय विश्वकर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा कि, कैमरामैन को इसकी मदद करनी चाहिए न कि इसे तमाशा बनाना चाहिए. आत्मा तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि, आत्मा मर गई है लोगो की, कोई मर गया है कोई वीडियो बना रहा. एक यूजर ने लिखा कि, हालांकि मुझे पता चला कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है, फिर भी अगर ऐसा वीडियो बना रहे हो तो समझ में एक मैसेज देना चाहिए कि कोई भी बुरी स्थिति में लोग फंसे हो तो उन्हें वीडियो बनाने से बेहतर है कि वहां जाकर उसकी सहायता करें.
इस वीडियो पर सागर द्विवेदी नाम के यूजर ने Grok से पूछा कि यह वीडियो सही है कि फेक और कहां का है तो Grok ने जवाब देते हुए कहा कि, यह वीडियो असली है, लेकिन 2017 में अमेरिका के टेक्सास में हरिकेन हार्वे की बाढ़ से जुड़ा है, जहां एक बच्ची अपनी मृत मां से चिपकी मिली थी. यह पंजाब की 2025 बाढ़ से नहीं है। स्रोत: NYT, CBS आदि.