चेन्नई की कंपनी ने कर्मचारियों को गिफ्ट की मर्सिडीज समेत कई अन्य कारें, वफादारी का मिला इनाम

चेन्नई की कंपनी ने कर्मचारियों अपने की उपलब्धियों को उनके प्रदर्शन और सेवा के सालों के आधार पर मापा है. कंपनी ने अपने 28 कर्मचारियों को नई कारें और 29 बाइक गिफ्ट में दी हैं. यह कदम उनके कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उठाया गया.;

( Image Source:  Photo Credit- Representative image )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 14 Oct 2024 3:23 PM IST

कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी और मनोबल को बढ़ाने के लिए चेन्नई की एक स्टील डिजाइन और डिटेलिंग कंपनी, टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस, ने अपने कर्मचारियों को एक अनोखे तरीके से उपहार किया है. इस कंपनी ने अपने 28 कर्मचारियों को नई कारें और 29 बाइक गिफ्ट में दी हैं. यह कदम उनके कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उठाया गया. कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक जो लोग 9 साल से काम कर रहे हैं उन्हें कार और जो 7 साल से काम कर रहे हैं उन्हें दोपहिया दी गई है.

कंपनी के प्रबंध निदेशक श्रीधर कन्नन ने बताया कि यह पहल कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी और समर्पण को पहचानने के लिए की गई है. उन्होंने कहा, 'हमारे एम्पलाई हमारी सबसे बड़ी संपत्ति हैं.' उनकी कड़ी मेहनत और कंपनी की सफलता में उनके योगदान की सराहना करते हुए हमने हुंडई, टाटा, मारुति सुजुकी और मर्सिडीज बेंज जैसी कारें भेंट की हैं.'

प्रदर्शन और अनुभव के आधार पर उपहार

कंपनी ने अपने कर्मचारियों की उपलब्धियों को उनके प्रदर्शन और सेवा के सालों के आधार पर मापा है. कन्नन ने गर्व के साथ बताया कि कंपनी जब शुरु की थी, तब केवल 4 लोग काम करते थे और अब लगभग 180 कर्मचारी हैं, जिनमें से अधिकतर सरल बैकराउंड से आते हैं, लेकिन अत्यधिक कुशल और प्रेरित हैं. उन्होंने कहा, 'हम उन कर्मचारियों का चयन करते हैं जो अत्यधिक प्रेरित होते हैं और उनकी वित्तीय स्थिति को देखते हुए उनके लिए कार या बाइक खरीदना एक सपना होता है. हम एम्पलाई को बाइक गिफ्ट में देते रहे हैं और 2022 में हमने अपने दो सहयोगियों को कार गिफ्ट में दी. हमने आज 28 कारें गिफ्ट में दी हैं. उनमें से कुछ मारुति सुजुकी, हुंडई, मर्सिडीज बेंज भी शामिल हैं.'

प्रेरणा और उत्साह को बढ़ाने के लिए विवाह सहायता

कंपनी न सिर्फ कारें और बाइक उपहार में देती है, बल्कि विवाह सहायता के रूप में भी कर्मचारियों को मदद करती है. उन्होंने बताया कि पहले कंपनी शादी में मदद के रूप में ₹50,000 देती थी, लेकिन अब उन्होंने इसे बढ़ाकर ₹1 लाख कर दिया गया है. इसका उद्देश्य कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाना और उन्हें कंपनी के साथ लंबे समय तक जोड़े रखना है.उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि (कंपनी की ओर से) यह कदम मनोबल, प्रेरणा और उत्पादकता को बढ़ाएगा. हमें कर्मचारियों के मेहनेत को मान्यता देने पर गर्व है. हम एम्पलाई विकास और ग्राहक के लिए ये सब करना जारी रखेंगे.'

Similar News