केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले- बल्ले! मोदी सरकार ने बढ़ाया DA, अब जानिए सैलरी में कितना होगा इजाफा
मोदी सरकार ने दीवाली से दो सफ्ताह पहले ही कर्मचारियों को गिफ्ट दे दिया है. आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. वर्तमान में DA वेतन का 50 फीसदी है और वृद्धि की मंजूरी के बाद 53 फीसदी हो जाएगा.;
मोदी सरकार ने दीवाली से दो सफ्ताह पहले ही कर्मचारियों को गिफ्ट दे दिया है. आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. वर्तमान में DA वेतन का 50 फीसदी है और वृद्धि की मंजूरी के बाद 53 फीसदी हो जाएगा.
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार केंद्रीय कर्मचारियों को कैबिनेट की पिछली बैठक में भी था. जो 9 अक्टूबर को हुई थी, लेकिन तब कैबिनेट ने ऐलान नहीं किया था. इसलिए इस बार कैबिनेट से DA बढ़ोतरी की खुशखबरी को लेकर पूरी उम्मीद थी, जिसे सरकार ने पूरा कर दिया है.
किसे कितना होगा फायदा
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी 3 फीसदी की गई है जिसे देखते हुए, सातवें वेतन आयोग के आधार पर वेतन पाने वाले सभी कर्मचारियों को मासिक और वार्षिक आधार पर कितना होगा. जिन सरकार कर्मचारियों का मूल वेतन यानी बेसिल सैलरी 18,000 रुपये हैं उन्हें महंगाई भत्ते में 3 फीसदी, यानी 540 रुपये की बढ़ोतरी हासिल होगी जिससे उनका सालाना लाभ 6,480 होगा.
इसी तरह जिन कर्मचारियों का मूल वेतन ₹20,000 है, उन्हें हर माह ₹600 और हर साल ₹7,200 का लाभ होगा. बिल्कुल इसी तरह, बेसिक सैलरी ₹25,000 होने पर यह वृद्धि ₹750 प्रतिमाह और ₹9,000 वार्षिक हो जाएगी.
जानिए DA के बारे में
डीए क्या होता है. डीए का फुल फार्म (Dearness Allowance) होता है, हिंदी में इसे लोग महंगाई भत्ता भी कहते हैं, महंगाई भत्ते से ही इस पूरे गणित को आसानी से समझा जा सकता है. असल में महंगाई की दर जितनी ज्यादा होती आपके रुपये की वैल्यु उतनी ही गिर जाती है यानी की अगर आपनी सैलरी बढ़ने की स्पीड़ महंगाई दर से मैच नहीं करती है या कहें कि कम रहती है तो इसका साफ मतलब है कि ये आपकी कमाई कम होती जा रही है.