CBI ने भारत में गोल्ड स्मगलिंग करने वाले गैंग के खिलाफ FIR की दर्ज, रान्या राव केस के बाद लिया गया एक्शन
CBI FIR Against Smuggling Gangs: राजस्व खुफिया निदेशालय ने कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के सोने की तस्करी का भंडाफोड़ किया, जिसमें 12.56 करोड़ मूल्य का 14.2 किलोग्राम विदेशी सोना और 4.73 करोड़ रुपये कैश जब्त की गई. इसके बाद सीबीआई ने भारत में सोने की तस्करी करने वाले गिरोहों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.;
CBI FIR Against Smuggling Gangs: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अलग-अलग एयरपोर्ट के माध्यम से भारत में सोना लाने वाले तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने बताया कि यह कदम कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले के बीच उठाया गया है.
CBI राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के साथ इसे लेकर काम कर रही है, जिसने हाल ही में कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 12.56 करोड़ रुपये मूल्य के 14.2 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की दो टीमें आवश्यक जानकारी एकत्र करने के लिए मुंबई और बेंगलुरु हवाईअड्डों पर पहुंच चुकी हैं.
रान्या राव ने कबूली गोल्ड स्मगलिंग का बात
बता दें कि डीजीपी के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को 3 मार्च को डीआरआई अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था. राजस्व खुफिया निदेशालय के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि उसने अपने पास से 17 सोने की छड़ें बरामद होने की बात कबूल की है.
रामचंद्र राव वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. अधिकारियों के अनुसार, रान्या राव ने बताया कि वह यूरोप, अमेरिका और दुबई तथा सऊदी अरब सहित मध्य पूर्व की यात्रा कर चुकी है.