Canva Down: डिज़ाइन न अपलोड हो रहा, न डाउनलोड; यूजर्स परेशान, कंपनी की वेबसाइट ठप

ग्राफिक डिज़ाइन प्लेटफॉर्म Canva 26 मई को तकनीकी खराबी के चलते ठप हो गया, जिससे दुनियाभर के लाखों यूजर्स प्रभावित हुए. न तो डिज़ाइन अपलोड हो रहे हैं, न डाउनलोड. DownDetector के मुताबिक 90% शिकायतें वेबसाइट से जुड़ी हैं. यूजर्स ने X पर गुस्सा जाहिर किया है. Canva ने कहा कि हमारे इंजीनियर काम कर रहे हैं.;

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 26 May 2025 12:47 PM IST

Canva Down: ग्राफिक डिज़ाइन प्लेटफ़ॉर्म Canva में 26 मई को अचानक बड़ी तकनीकी खराबी सामने आई, जिससे लाखों यूजर्स प्रभावित हुए. इस गड़बड़ी के चलते न तो डिज़ाइनों को अपलोड किया जा पा रहा है और न ही डाउनलोड. परेशानी से तंग आकर यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर अपनी नाराजगी और शिकायतें साझा कर रहे हैं.

डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, 90% यूजर्स वेबसाइट से जुड़ी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, जबकि 6% को login और 5% को सर्वर की समस्या आ रही है. Canva की वेबसाइट पूरी तरह खाली दिख रही है, जिससे यूजर्स कोई भी काम नहीं कर पा रहे हैं. इस खराबी के बीच Canva का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. कंपनी ने कहा कि हमारे इंजीनियर समस्या को हल करने के लिए काम कर रहे हैं और हम आपको सूचित रखना सुनिश्चित करेंगे."

अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों ने शिकायत दर्ज की है. साथ ही इससे जुड़े मीम भी शेयर किए हैं.

Canva ने इसे लेकर क्या कहा?

इस समस्या को लेकर कैनवा को टैग करते हुए लिखा, कैनवा डाउन है, इसे किसी भी डिवाइस से नहीं खोला जा सकता. एक मित्र का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट कैनवा पर है, जिसे वह एक्सेस नहीं कर पा रही है. कृपया समस्या को ठीक करें. इसके रिप्लाई में कैनवा ने कहा, "हम आपकी बात सुनते हैं, मानव! हमारे इंजीनियर समस्या को हल करने के लिए काम कर रहे हैं और हम आपको सूचित रखना सुनिश्चित करेंगे. आप अपडेट के लिए http://canvastatus.com पर जा सकते हैं. आपके धैर्य और समझ के लिए धन्यवाद.

  

Similar News