Aaj ki Taaza Khabar: यूपी में सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, योगी सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, पढ़ें 9 अप्रैल की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 9 अप्रैल 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
यूपी में सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, योगी सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता
उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बुधवार का दिन खुशखबरी लेकर आया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 2% बढ़ा दिया. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी. अब महंगाई भत्ता 53% से बढ़ाकर 55% कर दिया गया है.
चीन का अमेरिका पर पलटवार, अमेरिकी सामानों पर लगाया 84 फीसदी टैरिफ
अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप के 104 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद नाराज चीन ने भी पलटवार करते हुए अमेरिकी सामान पर 84 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. चीन के वित्त मंत्रालय ने घोषणा की है कि वह सभी अमेरिकी वस्तुओं पर गुरुवार से 84 प्रतिशत शुल्क लगाएगा, जो पहले घोषित 34 प्रतिशत से बढ़ा है. मंत्रालय ने कहा कि ये नए शुल्क 10 अप्रैल को सुबह 12:01 सीएसटी (04:00 बीएसटी) से प्रभावी होंगे. यह कदम तब उठाया गया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी वस्तुओं पर 104 प्रतिशत शुल्क लगाया. ट्रंप द्वारा लगाए गए 104 प्रतिशत शुल्क प्रभावी होने के बाद चीन ने अमेरिका पर ‘घमंडी और दबंगई वाले व्यवहार’ का आरोप लगाया था.
तेलंगाना सरकार ने जाति जनगणना कराई, AICC अधिवेशन में बोले राहुल गांधी
तेलंगाना सरकार द्वारा कराई गई जाति जनगणना का ज़िक्र करते हुए राहुल गांधी ने AICC अधिवेशन में कहा कि कांग्रेस सत्ता में आकर जातिगत जनगणना को लेकर क्रांतिकारी कानून लाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस ने जाति जनगणना से साफ इनकार कर दिया है और इससे बच रही है. जाति जनगणना की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "हमने तेलंगाना में जाति जनगणना का एक क्रांतिकारी कदम उठाया. कुछ महीने पहले मैंने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि देश में जाति जनगणना करवाई जानी चाहिए. मैं यह जानना चाहता था कि इस देश में किस समुदाय को कितना हिस्सा मिला है और क्या यह देश वास्तव में आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्गों का सम्मान करता है या नहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस ने साफ तौर पर जाति जनगणना से इनकार कर दिया, क्योंकि वे यह नहीं दिखाना चाहते कि इस देश में अल्पसंख्यकों को कितना हिस्सा मिलता है. मैंने उनसे कहा था कि हम संसद में आपके सामने ही जाति जनगणना का कानून पास करेंगे."
अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाए जाने को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा, ''पहले मोदी अमेरिका जाते थे. राष्ट्रपति से गले लगते थे. अब आपने ट्रंप से गले मिलने वाली फोटो देखी. ट्रंप ने नए टैरिफ लगा दिए. मोदी जी की चूं तक नहीं निकली. जनता का ध्यान वहां न जाए, इसलिए पार्लियामेंट में ड्रामा चलाया गया. सच ये है कि आर्थिक तूफान आने वाला है. कोरोना में मोदी जी ने थाली बजवाई थी. अब कहां छिप गए हैं.''
एक विशेष धर्म को निशाना बनाया जा रहा है, वक्फ संशोधन अधिनियम पर बोले उमर अब्दुल्ला
वक्फ संशोधन अधिनियम पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, “...देश का एक बड़ा तबका इस विधेयक से नाराज़ है और उन्हें लगता है कि सरकार उनके धार्मिक मामलों में दखल दे रही है... वक्फ संशोधन अधिनियम की कोई ज़रूरत नहीं थी. एक विशेष धर्म को निशाना बनाया जा रहा है... गैर-मुसलमानों को वक्फ की गतिविधियों की निगरानी करने की अनुमति दी जा रही है. क्या आप गैर-हिंदुओं को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड या श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की गतिविधियों की निगरानी की अनुमति देते हैं? क्या आप किसी गैर-सिख को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) की गतिविधियों की निगरानी करने देंगे?... पार्टी शायद इस अधिनियम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला कर चुकी है.”
वक्फ सुधारों का विरोध करने वाले अचानक घबरा क्यों गए हैं - बंगाल हिंसा पर बोले मोहन यादव
जंगीपुर (पश्चिम बंगाल) हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "वक्फ सुधारों का विरोध करने वाले अचानक घबरा क्यों गए हैं? हमने पहले ही कहा था कि यह गरीब मुस्लिमों के हक़ का मामला है. अब पूरे देश में समुदाय ने वक्फ संपत्तियों की अनियमितताओं और दुरुपयोग को समझ लिया है..." उन्होंने आगे कहा, "फिर भी कुछ लोग इसे वोट बैंक की राजनीति से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी की साज़िश अब बेनकाब हो चुकी है. मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस और ममता बनर्जी जैसे नेता इसे स्वीकार करेंगे, माफी मांगेंगे और मुस्लिम समुदाय - खासकर उसके कमजोर वर्गों - के हित में न्याय और सुधार का समर्थन करेंगे."
मौसम विभाग ने दे दी गुड न्यूज, कल से दिल्ली-एनसीआर वालों को गर्मी से मिल सकती है राहत
दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से प्रचंड गर्मी पड़ी रही है. लेकिन अब मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. विभाग ने कहा है कि गुरुवार से यहां तापमान में गिरावट आ सकती है. दिल्ली और उत्तर भारत में पड़ रही लू की स्थिति पर बात करते हुए IMD (भारतीय मौसम विभाग) के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, "गुजरात में पिछले एक हफ्ते से लू चल रही है और इसके लिए हमने रेड अलर्ट जारी किया था. उत्तर-पश्चिम भारत में आज तक लू जारी रहने की संभावना है."
उन्होंने आगे बताया, "आने वाले दो दिनों में लू का असर गुजरात और मध्य प्रदेश में और ज़्यादा रहेगा. पश्चिमी राजस्थान के लिए आज रेड अलर्ट जारी किया गया है. आज पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में लू का असर अधिक देखने को मिलेगा. आज के बाद तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है." डॉ. कुमार ने लोगों से अपील की कि वे सावधानी बरतें, धूप में बाहर निकलने से बचें और हाइड्रेटेड रहें.
AIMIM वाले इम्तियाज़ जलील एक बार फिर 'जलील' होंगे, संजय निरुपम ने क्यों कही ये बात?
खुलदाबाद का नाम बदलने को लेकर महाराष्ट्र में सियासत गर्म है. महाराष्ट्र के मंत्री ने औरंगजेब की कब्र वाली जगह खुलदाबाद का नाम बदलकर रतनपुर करने की मांग की है, जिसका AIMIM महाराष्ट्र अध्यक्ष इम्तियाज़ जलील ने विरोध किया है. इस पर टिप्पणी करते हुए शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, '''खुलदाबाद' का नाम बदलने का प्रस्ताव बिल्कुल मान्य होगा और इम्तियाज़ जलील एक बार फिर 'जलील' होंगे." वहीं कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद पर बोलते हुए संजय निरुपम ने कहा, "शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने कुणाल कामरा को पैसे दिए और उन्हीं के निर्देश पर वह पैरोडी गाना बनाया गया." उन्होंने आरोप लगाया कि इस गाने के पीछे 'मातोश्री' (उद्धव ठाकरे का निवास) की भूमिका है. इस काम में मातोश्री के फंड का उपयोग हुआ है.'' संजय निरुपम ने कहा, "शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ता गायब हो चुके हैं, इसलिए अब वे राजनीति के लिए एक कॉमेडियन का सहारा ले रहे हैं." इन बयानों ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर गर्मागर्मी बढ़ा दी है, जहां नाम बदलने और राजनीतिक व्यंग्य जैसे मुद्दों पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है.
ट्रंप के टैरिफ का भारत पर क्या होगा असर, RBI गवर्नर ने बता दिया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दुनियाभर के देशों पर लगाए गए टैरिफ पर मंथन जारी है. अब भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने भी इस पर अपनी बात रखी है. बुधवार को आरबीआई गवर्नर ने टैरिफ को लेकर कहा, ''इन टैरिफ का भारत पर असर अन्य देशों की तुलना में काफी कम है.'' उन्होंने कहा, "भारत पर इन टैरिफ का असर चीन और कुछ छोटे देशों की तुलना में काफी कम है. हमारे कुल निर्यात GDP का लगभग 12% है, जबकि अमेरिका के लिए यह केवल 2% के करीब है. तुलना करें तो चीन के लिए यह आंकड़ा लगभग 19%, जर्मनी के लिए 37% और यूरोपीय यूनियन (EU) के लिए 30% से भी अधिक है." इसका मतलब है कि भारत की अर्थव्यवस्था निर्यात पर उतनी निर्भर नहीं है जितनी कि अन्य देशों की है. इसलिए भारत पर इन टैरिफ का असर सीमित होगा.
UP: फतेहपुर ट्रिपल मर्डर केस में बुलडोजर एक्शन, आरोपी के अवैध निर्माण को गिराया गया
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ट्रिपल मर्डर केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. तहिरापुर चौराहे के पास बाइक सवार किसान नेता पप्पू सिंह, उनके पुत्र अभय सिंह और छोटे भाई रिंकू सिंह (40) की ट्रैक्टर सवार हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. हत्या में दो आरोपी पीयूष सिंह और सज्जन सिंह के अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन किया गया है.
मुर्शिदाबाद की हिंसा TMC द्वारा प्री प्लांड... ममता सरकार पर WB BJP चीफ सुकांत मजूमदार का बड़ा हमला
मुर्शिदाबाद हिंसा पर केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, 'जब मैंने और संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, तो हमें पहले से ही अंदेशा था कि ऐसा कुछ होगा. हमें पता था कि ममता बनर्जी 26000 शिक्षकों की नौकरी जाने के मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करेंगी. यह राज्य प्रायोजित हिंसा है.'
उन्होंने आगे पिछले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, 'पश्चिम बंगाल में 2021 के चुनावों से पहले, जब CAB को CAA में बदला गया तो हमने राज्य में ऐसी हिंसा देखी; एक ट्रेन को जला दिया गया. मुर्शिदाबाद में इस तरह की घटनाएं होती हैं और ममता बनर्जी और TMC इन चीजों को आयोजित करती हैं. 2021 में मुर्शिदाबाद में हिंदुओं की जान दांव पर लगी थी.'
उन्होंने आगे कहा, 'महिलाओं के साथ बलात्कार होने वाला था. BSF को सीमावर्ती इलाकों में कदम रखना पड़ा. इस तरह हिंदू महिलाओं की इज्जत बच गई. पश्चिम बंगाल के हिंदू एकजुट हो रहे हैं और मुझे विश्वास है कि आने वाले चुनावों में एक भी हिंदू ममता बनर्जी को वोट नहीं देगा. जब हमने नबान्नो के 'घेराव' का आह्वान किया था तो कुछ लोगों ने एक पुलिस वाहन को जला दिया था और अभिषेक बनर्जी ने कहा, अगर वह पुलिस की जगह वहां होते तो उन्होंने इन लोगों के सिर में गोली मार दी होती. मैं उनसे कहना चाहता हूं. अगर उनमें हिम्मत है तो सामने आएं और मुर्शिदाबाद में दो पुलिस वाहनों को जलाने और छह पुलिस वैन में तोड़फोड़ करने वाले लोगों से यही बात कहें.'