23 करोड़ के 'अनमोल', 20 के 'विधायक', 1500 रुपये से ज्यादा है इनका रोज का खर्चा
सिरसा के पलविंदर सिंह के अनुसार, उनका भैंसा 'अनमोल' 23 करोड़ का इसलिए है क्योंकि वह मुर्रा नस्ल का है. भैंसे का खान-पान भी बेहद ही शानदार है. किसान मेले में आए ये भैंसे लोगों के लिए एक चर्चा का विषय बन गए हैं.;
मेरठ में एक किसान मेला चल रहा है, जहां पर करोड़ों रुपये तक की कीमत के भैंसे आकर्षण का केंद्र हैं. वहां पर मौजूद सभी भैंसों में से सिरसा के पलविंदर सिंह का भैंसा जिसका नाम 'अनमोल'है कि कीमत सबसे ज्यादा है. इसकी कीमत 23 करोड़ रुपए बताई जा रही है. वहीं दूसरी ओर हरियाणा के किसान नरेंद्र सिंह के भैंसों 'विधायक' और 'गोलू टू' की कीमत 20 करोड़ और 10 करोड़ रुपए की है. ये भैंसे अपनी खास नस्ल और हाई क्वालिटी वाले सीमन के लिए जाने जाते हैं.
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेले में इन भैंसों के बारे में हर कोई जानने के लिए उत्सुक है, लोग इनकी कीमत और खास देखभाल के बारे में जानने के लिए बेताब है.
भैंसों के महंगे होने की वजह
भैंसों के मालिकों ने बताया कि इनके महंगे होने की वजह इनकी नस्ल की शुद्धता और उच्च गुणवत्ता वाला सीमन है. इनकी नस्ल की और अच्छी भैंसे पैदा हो सकती हैं.
सिरसा के पलविंदर सिंह के अनुसार, उनका भैंसा 'अनमोल' 23 करोड़ का इसलिए है क्योंकि वह मुर्रा नस्ल का है. भैंसे का खान-पान भी बेहद ही शानदार है. इसे मौसम के हिसाब से काजू , बादाम और छोले खिलाए जाते हैं और अनमोल का रोजाना खर्चा करीब 1500 का हैं.
भैंसों के लिए खास एसी वैन
हरियाणा के पानीपत से आए पद्मश्री सम्मानित किसान नरेंद्र सिंह भी मेले में आए हैं. उनके पास दो भैंसे हैं. दोनों का नाम 'विधायक' और 'गोलू टू'है. विधायक की कीमत 20 करोड़ है वहीं गोलू टू की कीमत 10 करोड़ की है. नरेंद्र सिंह का कहना है कि उनके भैंसे भी शुद्ध मुर्रा नस्ल के हैं. इनके सीमन की बिक्री से उन्हें बहुत मुनाफा होता है, उनकी आमदनी अच्छी होती है.
नरेंद्र सिंह पद्मश्री से सम्मानित
नरेंद्र सिंह को डेयरी क्षेत्र में अच्छे काम के लिए साल 2019 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. नरेंद्र अच्छे सीमेन से और भी भैंसे तैयार करना चाहते हैं. मेले में मौजूद लोग इन भैंसों के बारे में जाकर बेहद ही हैरान रह गए.
भैंसों के मालिकों ने उनके लिए खास एसी वैन बनवाई है, जिससे भैंसों को कोई समस्या न हो और वह आराम से कोई भी यात्रा कर सकें. किसान मेले में आए ये भैंसे लोगों के लिए एक चर्चा का विषय बन गए हैं.