2025 के बजट में मिडिल क्लास मालामाल! मोदी बोले- इस बार का बजट आम आदमी की जेब भरने वाला- Updates
Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) देश का आगामी बजट आज यानी 1 फरवरी, 2025 को संसद में 11 बजे पेश किया है तो आइए जानते हैं कि इस बजट में किसे तोफहा मिला तो वहीं किसे झटका मिला है.;
Union Budget 2025: Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) देश का आगामी बजट आज यानी 1 फरवरी, 2025 को संसद में विपक्ष के हंगामे के बीच 11 बजे पेश किया है. बजट 2025 का जिस पल का सभी को इंतजार था, वह आखिरकार आ ही गया. सबसे बड़ी राहत यह है कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पूरी तरह टैक्स फ्री होगी. इसके अलावा, इनकम टैक्स स्लैब्स में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं.
बिहार को भी इस बजट में बड़े तोहफे मिले हैं, जबकि TDS और TCS के नियमों में ढील दी गई है. इसके साथ ही, कई उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी कम की गई है, जिससे कुछ वस्तुएं सस्ती हो गई हैं, जबकि कुछ अन्य सामानों पर ड्यूटी बढ़ने के कारण वे महंगे हो गए हैं। बजट से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए लाइव अपडेट्स को फॉलो करें.
वित्त मंत्री का यह बजट डायरेक्ट टैक्स के मोर्चे पर राहत देने वाला और ऐतिहासिक माना जा रहा है. वहीं, सरकार ने कारोबारी साल 2026 के लिए पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) में कटौती की है और 4.4% का वित्तीय घाटा (फिस्कल डेफिसिट) लक्ष्य निर्धारित किया है.
केंद्रीय बजट 2025 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कहा कि, 'यह बजट बल मल्टीप्लायर है. यह बजट बचत, निवेश, उपभोग और विकास को तेजी से बढ़ाएगा. मैं इस जनता जनार्दन, जनता के बजट के लिए वित्त मंत्री गोपाल खंडेलवाल और उनकी पूरी टीम को को बधाई देता हूँ.
केंद्रीय बजट 2025 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "आज का दिन भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है. यह हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है. हमने कई क्षेत्रों के लिए दरवाजे खोले हैं. विकसित भारत के मिशन को आम नागरिक चलाने वाला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय बजट 2025-26 पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, बढ़िया बजट के लिए निर्मला सीतारमण को बधाई. आम आदमी का जेब भरने का बजट. पीएम धान धान्य योजना की तरफ से कई जिलों सिचाई का फायदा होगा.
छोटे व्यापारियों को फायदा क्या?
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि 'इससे छोटे व्यापारियों को क्या फायदा हो रहा है, आपने उनकी 12 लाख रुपये की आय पर कोई टैक्स राहत नहीं दी है.'' आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मांग की थी कि अगर आप तय कर लें कि आप टैक्स माफ नहीं करेंगे. उद्योगपतियों के कर्ज माफ नहीं करेंगे, अपने पूंजीपति मित्रों के कर्ज माफ नहीं करेंगे और अब तक माफ किए गए 16 लाख करोड़ रुपये के कर्ज की वसूली कर लेंगे तो देश में जीएसटी दरें और आयकर दरें आधी हो सकती हैं इस देश को, इस देश के आम आदमी को बहुत बड़ी राहत मिल सकती है लेकिन ऐसा नहीं किया गया.'
वित्त मंत्री ने पेश किया ऐतिहासिक बजट
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, 'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का ऐतिहासिक बजट पेश किया है. इस बजट में हमारे बजट को गति देने की खासियत है. हमेशा की तरह इस बार भी उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को प्राथमिकता दी है. सेक्टर में बढ़ोतरी हुई है और इससे इंफ्रा और सड़कों को मदद मिलेगी. कृषि क्षेत्र को भी प्राथमिकता दी गई है. आयकर सुधार से मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ा फायदा होगा. इस बजट ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ावा दिया है.'
केजरीवाल को किस बात का दुख
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि 'देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के क़र्ज़े माफ़ करने में चला जाता है. मैंने माँग की थी कि बजट में ये एलान किया जाए कि आगे से किसी अरबपति के क़र्ज़ माफ़ नहीं किए जाएंगे. इस से बचने वाले पैसे से आगे लिखा कि, 1. मिडल क्लास के होम लोन और व्हीकल लोन में छूट दी जाए; किसानों के कर्ज़े माफ़ किए जाएं . 2. इनकम टैक्स और GST की टैक्स दरें आधी की जाएं. मुझे दुख है कि ये नहीं किया गया.'
केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने कहा कि, 'हमारे देश के प्रधानमंत्री ने महिलाओं को आगे लाने की कोशिश की है और एक बार फिर हमने इस बजट में देखा है कि महिलाओं को आगे लाने के लिए पूरे प्रावधान किए गए हैं. आज ग्रामीण इलाकों में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें, सक्षम बनें. 2047 तक विकसित भारत का जो संकल्प पीएम मोदी और देश की जनता ने लिया है, आज इस बजट के माध्यम से हम भविष्य में उसे पूरा होते देखेंगे.'
बजट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''मध्यम वर्ग हमेशा पीएम मोदी के दिल में रहता है. 12 लाख रुपये की आय तक जीरो इनकम टैक्स. प्रस्तावित कर छूट मध्यम वर्ग को वित्तीय रूप से और मजबूत करेगी. इस अवसर पर सभी लाभार्थियों को बधाई.''
बजट पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "बजट में बिहार का ख्याल रखा गया है. बिहार के लिए उड़ान योजना के तहत एयरपोर्ट शुरू करने, मेडिकल कॉलेज और एक्सप्रेसवे बनाने को लेकर बजट में बात कही गई है. बजट में बिहार का पूरा ख्याल रखा गया है. बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार हर तरह से मदद कर रही है."
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "मैं यह समझने में नाकाम रहा कि यह भारत सरकार का बजट था या बिहार सरकार का? क्या आपने केंद्रीय वित्त मंत्री के पूरे बजटीय भाषण में बिहार के अलावा किसी अन्य राज्य का नाम सुना है?"